scriptNZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में भी बुरी तरह धोकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई | NZ vs PAK 2nd T20i Highlights new zealand beat pakistan by 5 wickets | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में भी बुरी तरह धोकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

NZ vs PAK 2nd T20: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबान कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की सीरीज में बढ़त अब 2-0 की हो गई है।

भारतMar 18, 2025 / 11:51 am

lokesh verma

NZ vs PAK 2nd T20i Highlights: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार 16 मार्च को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेला गया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर (बारिश के चलते घटाए पांच ओवर) 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके बाद न्‍यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 11 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम की बढ़त अब सीरीज में 2-0 की हो गई है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 21 मार्च को ऑकलैंड ईडन पार्क में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान की फिर खराब शुरुआत

पहले मैच की तरह ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत फिर से बेहद खराब रही। पाकिस्‍तान को पहला झटका महज 1 रन के स्‍कोर पर हसन नवाज (0) के रूप में जैकब डफी ने दिया। इसके बाद स्‍कोर 19 पर ही पहुंचा था कि बेन सियर्स ने दूसरे ओपनर मोहम्‍मद हारिस (11) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद नियममित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पाकिस्‍तान की टीम निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना सकी। कप्‍तान सलमान आगा ने 46 रन की पारी खेली, वहीं अन्‍य कोई 30 का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

कीवी ओपनर्स ने लगाई छक्‍कों की झड़ी

पाकिस्‍तान के 136 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 45 रन और फिन एलन ने 16 गेंदों पर एक चैके और 5 छक्‍कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्‍तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी 10.30, मोहम्‍मद अली 17 और जहांदाद खान 19.70 के इकॉनमी से पिटे। मेजबान कीवी टीम ने लक्ष्‍य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 9 विकेट से दर्ज की थी जीत

न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया था। उस मैच में कीवी टीम ने टॉस गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद महज 92 रन का लक्ष्य न्‍यूजीलैंड एक विकेट पर 9.5 ओवर शेष रहते 9 विकेट से जीता था।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में भी बुरी तरह धोकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

ट्रेंडिंग वीडियो