पूल-ए में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) हैं, जबकि पूल-बी में मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं।
दोनों पूल की टीमें अपने पूल में शामिल टीमों से एक-एक मैच खेलेगी, जबकि दूसरे पूल की टीमों के साथ दो-दो मैच खेलेंगी। जैसे पूल-ए में चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु हैं और पूल-बी में मुंबई, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ हैं। अब लखनऊ की टीम मुंबई, हैदराबाद, गुजरात और दिल्ली के साथ एक-एक मैच खेलेगी, जबकि चेन्नई, कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु के साथ 2-2 मैच खेलेगी। इसी तरह चेन्नई की टीम कोलकाता, राजस्थान, पंजाब और बेंगलुरु के साथ एक एक मैच खेलेगी और मुंबई, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के साथ 2-2 मैच खेलेगी।
लीग की शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी और शीर्ष दो टीमें 20 मई को हैदराबाद में क्वालीफायर-1 में टकराएंगी। इस मैच का विजेता 25 मई को कोलकाता में खेले जाने वाले फाइनल में प्रवेश करेगा। वहीं, लीग चरण में तीसरे-चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर-1 में खेलेगी, जिसमें मैच के विजेता का क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 के हारने वाले से मुकाबले होगा, जिससे फाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला होगा।
कैसे होता है ग्रुप का निर्धारण
आईपीएल की टीमों के पूल का निर्धारण टीमों के पिछले प्रदर्शन के आधार पर होता है। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पांच आईपीएल खिताब हैं और पांच बार उपविजेता रही है। ऐसे में चेन्नई पूल-ए में हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी पांच खिताब जीते हैं, लेकिन वह सिर्फ एक बार उपविजेता रही है। इसके चलते मुंबई इंडियंस को पूल-बी में शामिल किया गया है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स सर्वाधिक खिताब जीतने वाली तीसरे नंबर की टीम हैं, जिसे पूल-ए में शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार टाइटल जीता है और दो सीजन रनरअप रही है, इसलिए नंबर चार टीम के तौर पर उसे पूल-बी में जगह मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार खिताब, एक बार रनरअप रही और छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके कारण पांचवें नंबर की टीम होने के चलते उसे पूल-ए में जगह मिली। गुजरात टाइटन्स ने एक बार खिताब जीता और एक बार उपविजेता रहा। छठे नंबर की टीम होने चलते गुजरात को पूल-बी में जगह मिली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोई खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन 3 बार रनरअप रहने के चलते वह 7वें नंबर है, जिसके कारण उसे पूल-ए में जगह मिली है। इसके बाद 8वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एक बार रनरअप और छह बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इसकी वजह से दिल्ली को पूल-बी में स्थान दिया गया। इसके बाद 9वें नंबर पर पंजाब किंग्स का नंबर आता है, जो एक बार रनरअप रही और 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जिसके लिए उसे पूल-ए में जगह दी गई। लखनऊ सुपर जायंट्स का दसवें नंबर पर है, जिसने 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और वह पूल-बी में है।