scriptPAK vs NZ: 2 गेंद बाद मैदान से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज, PCB ने दिया चोट पर अपडेट | pak vs nz champions trophy 2025 fakhar zaman ijunred in opening match pcb update examined for muscular sprain | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ: 2 गेंद बाद मैदान से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज, PCB ने दिया चोट पर अपडेट

Fakhar Zaman Injury Update: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

भारतFeb 19, 2025 / 05:23 pm

Vivek Kumar Singh

Fakhar Zaman
Pakistan vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। इस मुकाबले का बेसब्री से इतंजार कर रहे पाकिस्तानी फैंस को तब झटका लगा, जब दो गेंद के बाद ही फखर जमान चोट लगने की वजह से मैदान से बाहर चले गए। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर डाल रहे थे तो दूसरी ही गेंद पर बाउंड्री बचाने की कोशिश में फखर जमान चोटिल हो गए। उनकी चोट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट जारी किया है।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड के विल यंग ने शाहीन अफरीदी की गेंद को कवर्स की ओर खेला। फखर जमान ने बाउंड्री लाइन से पहले गेंद को तो रोक लिया लेकिन वह असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि जब न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवा दिए थे तो वह वापस फील्डिंग के लिए मैदान पर आ गए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जमान के चोट पर बयान जारी किया और कहा, “फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव की जांच की जा रही है और आगे की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।” बता दें कि इससे पहले कुछ इसी तरह सैम अयूब को चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में, वह गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे।
Fakhar Zaman
2023 वनडे वर्ल्डकप के बाद फखर पाकिस्तान की वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, उनकी जगह अयूब को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने पहले दो मैचों में 69 गेंदों पर 84 और 28 गेंदों पर 41 रन बनाकर छाप छोड़ने की कोशिश की थी। उनके चोटिल होने के बाद ट्राई सीरीज में फखर जमान की वापसी हुई और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी उन्हें बरकरार रखा गया।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी था, जहां ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा तो न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्किया और भारत के जसप्रीत बुमराह भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्के

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ: 2 गेंद बाद मैदान से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज, PCB ने दिया चोट पर अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो