पाकिस्तान के लिए राहत की बात है कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो गए हैं और वह इस मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं। रिजवान ने टॉस के दौरान कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में डियू काफी देर से आया है, इसलिए हम इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहते हैं। हम गत चैंपियन हैं, इसलिए हम पर थोड़ा अधिक दबावम है, लेकिन हम इसे ट्राई सीरीज की तरह ही लेंगे। पाकिस्तान में खेलना भी शानदार रहेगा। हारिस राउफ फिर से फिट हो गए हैं, इसलिए वे वापस आ गए हैं।’
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, ‘डियू एक बड़ा फेक्टर है। हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। विकेट देखने में काफी अच्छा है और हमारी टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हमने यहां पिछले कुछ समय में कई मैच खेले हैं। ऐसे में यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं। मैट हेनरी इस मैच में वापसी कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तानः मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहीर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद। न्यूजीलैंडः मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ रुर्के।