हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) की टीमें एक ट्राई सीरीज में आमने सामने हुई थीं। पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक एक दिन पहले उन्हें तगड़ा झटका लगा और लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम काफी संतुलित लग रही है लेकिन ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली न्यूजीलैंड से हार उनके हौसलों पर असर डाल सकती है। टीम के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे तूफानी तेज गेंदबाज हैं तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करते हैं।
कराची की पिच का मिजाज
कराची की पिच की बात करें तो यहां खूब रन बनते हैं। भारतीय टीम ने यहां 374 रन का विशाल स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है तो पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 355 रन के लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रचा था। कराची में अब तक 78 इंटरनेशनल वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है तो लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 बार टीमों को जीत मिली है। स्टेडियम के पुर्ननिर्माण के बाद भी पिच का मिजाज नहीं बदला है। दोनों टीमों में ऐसे बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं। ऐसे में जिस टीम के गेंदबाज यहां रन बचाने में कामयाब होंगे, उस टीम को सफलता मिलेगी।
दोनों टीमों की ताकत
पहली पारी में यहां 300 रन बनने की संभावना है और बाद में इसे चेज भी किया जा सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ दिन पहले इसी मैदान पर शतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान पर सबकी निगाहें होंगी, जिनका बल्ल फिर से गरज सकता है तो मार्क चैपमैन और विल यंग न्यूजीलैंड के वो बल्लेबाज होंगे, जो अफरीदी एंड आर्मी की धज्जियां उड़ा सकते हैं। गेंदबाजों की बात करें तो मैट हेनरी, नसीम शाह और माइकल ब्रेसवेल कराची में कहर बरपाने का दम रखते हैं। दोनों टीमों के पिछले 4 मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 3 बार ग्रीन आर्मी को धोया है।
कब और कहां देखें लाइव
कुल मिलाकर यह मुकाबला सिर्फ टूर्नामेंट का आगाज नहीं बल्कि दोनों टीमों के बीच एक बर्चस्व की लड़ाई होगी। पाकिस्तान की टीम जहां खुद को बेहतर साबित करने के इरादे से उतरेगी तो न्यूजीलैंड की टीम हैट्रिक जीत हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले को भारत में हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी।