scriptPAK vs WI 1st Test: नोमान अली के ‘पंजे’ से वेस्टइंडीज 137 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने ली 202 रन की लीड | PAK vs WI 1st Test Highlights Pakistan leads by 202 runs against West Indies | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs WI 1st Test: नोमान अली के ‘पंजे’ से वेस्टइंडीज 137 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने ली 202 रन की लीड

Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम पर कुल 202 रन की बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 08:45 pm

satyabrat tripathi

Pakistan vs West Indies: मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम पर कुल 202 रन की बढ़त कायम कर ली है।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 230 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 137 रन पर ऑलआउट कर बढ़त कायम की। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे। इस तरह पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज टीम पर कुल 202 रन की बढ़त बना ली थी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 में शुभमन गिल को क्यों मिली बड़ी जिम्मेदारी, अजीत अगरकर ने बताई वजह

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान की ओर से क्रीज पर कामरान गुलाम और सऊद शकील जमे हुए थे। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद ने 52 रन, मुहम्मद हुरैरा ने 29 रन और बाबर आजम ने 5 रन बनाए।

शकील और रिजवान के बीच 141 रन की साझेदारी

पाकिस्तान ने दूसरे दिन 143/4 के पहली पारी के स्कोर को आगे बढ़ाया। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने 5वें विकेट के लिए 264 गेंद में 141 रन की साझेदारी की। सऊद शकील 84 और मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 187 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी 43 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन और जायडेन सील्स ने 3-3 विकेट झटके जबकि केविन सिनक्लेयर ने 2 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज पहली पारी में 137 पर ऑलआउट

पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी को उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। नतीजन, कैरेबियाई टीम 25.2 में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शीर्ष क्रम में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ही 11 रन बना सके।
इसके बाद वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज केविन सिनक्लेयर ने 11, गुडाकेश मोती ने 19, जोमेल वारिकन ने नाबाद 31 रन, जायडेन सील्स ने 22 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 5 और साजिद खान ने 4 विकेट चटकाए। अबरार अहमद ने एक खिलाड़ी को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs WI 1st Test: नोमान अली के ‘पंजे’ से वेस्टइंडीज 137 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने ली 202 रन की लीड

ट्रेंडिंग वीडियो