scriptपैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान? | Pat Cummins injury Update australia captain uncertain for the 2025 Champions Trophy george bailey | Patrika News
क्रिकेट

पैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहल कमिंस की फिटनेस ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बैली ने मीडिया से कहा, “पैट अभी अवकाश पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट है। अगले हफ्ते उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी स्थिति का सही अंदाजा होगा।”

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 12:42 pm

Siddharth Rai

Pat Cummins
Pat Cummins injury, Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को श्रीलंका दौरे पर नहीं भेजा गया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। वहीं कमिंस दूसरी बार पिता बनाने जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने श्रीलंका दौरे पर ना जाने का फैसला किया है। लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चोटिल भी हैं। हाल ही में भारतीय टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान कमिंस चोटिल हो गए थे। ऐसे में क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएंगे? इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने एक अपडेट दिया है।

संबंधित खबरें

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहल कमिंस की फिटनेस ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बैली ने मीडिया से कहा, “पैट अभी अवकाश पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट है। अगले हफ्ते उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी स्थिति का सही अंदाजा होगा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। स्कैन के नतीजे और उनकी प्रगति देखने के बाद ही फैसला होगा।” ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस समय अपने मुख्य तेज गेंदबाजों की चोटों से जूझना पड़ रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस ने दर्द के बावजूद खेला, जबकि मिचेल स्टार्क भी चौथे टेस्ट में चोटिल रहे लेकिन सिडनी टेस्ट में खेलने में सफल रहे।
दूसरी ओर, जोश हेजलवुड की पिंडली की चोट के कारण वह गाबा टेस्ट के बाद बाहर हो गए और उन्हें भी श्रीलंका दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया। बैली ने हेजलवुड की रिकवरी पर भरोसा जताते हुए कहा, “वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और उनकी प्रगति को लेकर हमें सकारात्मक खबरें मिल रही हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि श्रीलंका दौरे से हेजलवुड को बाहर रखना एहतियातन फैसला था ताकि उनकी लंबी अवधि की फिटनेस सुनिश्चित हो सके। बैली ने कहा, “उन्हें इस दौरे के लिए फिट होने में थोड़ा वक्त लगता, इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया गया। लेकिन हम आश्वस्त हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट और तैयार रहेंगे।”

Hindi News / Sports / Cricket News / पैट कमिंस की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?

ट्रेंडिंग वीडियो