उनसे पहले भारत की ओर से वनडे में चार हजार रन मिताली राज ने बनाए थे। मंधाना ने 95 पारियों में चार हजार रन पूरे किए जोकि भारत की ओर से पारी के लिहाज से बनाए गए सबसे तेज चार हजार रन भी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 28 वर्ष 17 दिन की उम्र में हासिल की। इसके साथ ही वह महिला वनडे में चार हजार रन पूरे करने वाली 15वीं बल्लेबाज भी बन गई हैं।
मंधाना ने इस उपलब्धि के लिए 4667 गेंदों का सामना किया। गेंदों के लिहाज से महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरा करने वाली बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी भारतीय
स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। वहीं, पूर्व कप्तान मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल 232 महिला वनडे मैच की 211 इनिंग में 50.68 की औसत और 66.19 की स्ट्राइक रेट से 7,805 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 64 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 125 रन है।
भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया
ऑयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान गैबी लुईस और ली पॉल ही भारतीय गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़ी पारी खेल सके। गैबी लुईस ने 129 गेंद में 15 चौके संग 92 रन बनाए, जबकि ली पॉल ने 73 गेंद में 7 चौके संग 59 रन बनाकर रन आउट हुई। जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान स्मृति मांधना, प्रतिका रावल और तेजल हसबनिस के प्रयासों से 34.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 41 रन का योगदान दिया। वहीं, प्रतिका रावल ने 96 गेंद में 10 चौके और 1 छक्के संग 89 रन बनाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा तेजल हसबनिस ने 46 गेंद में 9 चौके संग 53 रन बनाकर नाबाद रहीं।