scriptPBKS vs CSK: टॉप के 5 बल्लेबाजों से पार नहीं हुआ 10 का आंकड़ा, फिर प्रियांश का आया बवंडर, चेन्नई के सामने इतना बड़ा लक्ष्य | PBKS vs CSK IPL 2025 Priyansh Arya hits second-fastest hundred by an Indian batter Punjab Kings set a target of 220 runs for Chennai Super Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs CSK: टॉप के 5 बल्लेबाजों से पार नहीं हुआ 10 का आंकड़ा, फिर प्रियांश का आया बवंडर, चेन्नई के सामने इतना बड़ा लक्ष्य

PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

भारतApr 08, 2025 / 09:50 pm

satyabrat tripathi

Priyansh Arya
PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ अंदाजा में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उनके अलावा शशांक सिंह ने अर्द्धशतक ठोका और नाबाद लौटे।

संबंधित खबरें

युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन एक छोर से 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्को जानसेन को छोड़ दिया जाए तो पंजाब किंग्स की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। यानी प्रभसिमरन सिंह (0), कप्तान श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4), नेहल वढेरा (9) और ग्लेन मैक्सवेल (1) जल्द आउट हुए।
यह भी पढ़ें

GT vs RR Pitch Report: अहमदाबाद में बरसेंगे रन या गेंदबाज दिखाएंगे दम? जानें कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच

वहीं, प्रियांश आर्य 39 गेंद में शतक ठोक पंजाब को मुश्किल संकट से उबारा। हालाकि वह शतक ठोकने के बाद 42 गेंद में 7 चौके और 9 छक्के संग 103 रन बनाकर आउट हो गए। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय क्रिकेटर की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक का रिकार्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मात्र 37 गेंदों पर शतक बनाया था।
प्रियांश इस सीजन शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन ने शतक ठोका था। इतना ही नहीं, पंजाब किंग्स के लिए किसी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है। प्रियांश से पहले 2013 में पंजाब किंग्स के लिए डेविड मिलर ने 38 गेंदों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक ठोका था।
13.4वें ओवर में प्रियाश आर्य के आउट होने के बाद शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने ताबड़तोड़ अंदाजा में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शशांक सिंह 36 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग नाबाद अर्द्धशतकीय पारी (52 रन) खेल नाबाद रहे, जबकि मार्को जानसेन 19 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 34 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।
यह भी पढ़ें

BAN vs ZIM: टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

खलील अहमद और अश्विन को मिले 2-2 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि नूर अहमद और मुकेश चौधरी को 1-1 सफलता मिली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर मथीशा पथिराना सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs CSK: टॉप के 5 बल्लेबाजों से पार नहीं हुआ 10 का आंकड़ा, फिर प्रियांश का आया बवंडर, चेन्नई के सामने इतना बड़ा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो