युसूफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन एक छोर से 24 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्को जानसेन को छोड़ दिया जाए तो पंजाब किंग्स की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। यानी प्रभसिमरन सिंह (0), कप्तान श्रेयस अय्यर (9), मार्कस स्टोइनिस (4), नेहल वढेरा (9) और ग्लेन मैक्सवेल (1) जल्द आउट हुए। वहीं, प्रियांश आर्य 39 गेंद में शतक ठोक पंजाब को मुश्किल संकट से उबारा। हालाकि वह शतक ठोकने के बाद 42 गेंद में 7 चौके और 9 छक्के संग 103 रन बनाकर आउट हो गए। यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय क्रिकेटर की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक का रिकार्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मात्र 37 गेंदों पर शतक बनाया था।
प्रियांश इस सीजन शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन ने शतक ठोका था। इतना ही नहीं, पंजाब किंग्स के लिए किसी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है। प्रियांश से पहले 2013 में पंजाब किंग्स के लिए डेविड मिलर ने 38 गेंदों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक ठोका था।
13.4वें ओवर में प्रियाश आर्य के आउट होने के बाद शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने ताबड़तोड़ अंदाजा में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शशांक सिंह 36 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग नाबाद अर्द्धशतकीय पारी (52 रन) खेल नाबाद रहे, जबकि मार्को जानसेन 19 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 34 रन बनाकर नॉट आउट लौटे।
खलील अहमद और अश्विन को मिले 2-2 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि नूर अहमद और मुकेश चौधरी को 1-1 सफलता मिली। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर मथीशा पथिराना सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।