कचरा निस्तारण का काम भी बंद
नगर परिषद क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को गुर्जरों के गुढ़ा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में भेजा जाता है। वहां पर कचरे का निस्तारण किया जाता था, लेकिन संबंधित फर्म के भी कई माह से काम नहीं करने और वीजीएफ का भुगतान नहीं होने के कारण नगर परिषद ने फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। नए टेण्डर की तैयारी की जा रही है। उक्त कचरे से आरडीएफ और कम्पोस्ट तैयार किया जाता था, लेकिन वह भी पिछले एक साल से बंद पड़ा है।अंदुरुनी हिस्सों की हालत खराब
शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई व्यस्था तो ठीक है, लेकिन अंदुरुनी हिस्सों की स्थिति खराब होती जा रही है। वि_ल विलास के पास रखा कचरा पात्र पिछले कई दिनों से खाली नहीं हुआ है। इसके कारण पूरा कचरा नाली में भर गया है। इसी प्रकार शांति कॉलोनी मंदिर के पास भी यही स्थिति देखने को मिली। रोड पर कचरा फैला हुआ है। यही स्थिति अंदुरुनी क्षेत्रों में देखने को मिल जाएगी।रेट अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेज रखी फाइल
घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए नया टेण्डर किया गया है। इसकी रेट का अनुमोदन (अप्रूवल) के लिए मुख्यालय भेज रखी है। वहां से स्वीकृति मिलने पर वर्क ऑर्डर दिया जाएगा। उक्त कार्य के लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर जल्द निर्णय होने की उम्मीद है।- बृजेश रॉय, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद