CSK के खिलाफ मिला सिर्फ एक ओवर
युजवेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई। हालांकि जो पंजाब किंग्स ने उम्मीद दिखाई थी, उसपर अब तक चहल खरे नहीं उतरे हैं
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ एक ओवर बताता है कि टीम में उनकी कोई उपयोगिता नहीं है। ऐसे में वो इस सीजन आने वाले मैचों से ड्रॉप भी हो सकते हैं। मैच के दौरान भी चहल की गेंदबाजी पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। इस सीजन 111 रन देकर उन्होंने सिर्फ लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन का विकेट हासिल किया है।
एक दौर था, जब टीम को विकेट की जरूरत होती थी तो कप्तान चहल को याद करते थे लेकिन अब वो दौर गुजर गया है। कप्तान का भरोसा जीतने में चहल पिछले सीजन से ही असफल रहे हैं। 11 ओवर में इस सीजन 111 रन लुटाने वाले चहल का यह आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन है। देखा जाए तो चहल का करियर साल 2022 के बाद से गिरता जा रहा है। 2022 में आईपीएल के 17 मैचों में 27 विकेट चटकाने वाले चहल ने 2023 में 21 और 2024 में 18 विकेट ही हासिल किए।
चहल का औसत भी खराब होता जा रहा है। चहल का इस सीजन सबसे खराब इकॉनमी भी रहा है। वह 10.09 की इकॉनमी से रन दे रहे हैं। इससे पहले उनका सबसे खराब इकॉनमी पिछले साल ही दर्ज हुआ है, जब उन्होंने 9.41 की औसत से रन लुटाए थे। चहल का करियर ग्राफ नीचे जा रहा है, ये फैक्ट बता रहे हैं। ऐसे में अगर अगले सीजन उन्हें पंजाब किंग्स रिलीज कर देती है और ऑक्शन में कोई नहीं खरीदता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।