scriptक्या आखिरी IPL खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल? चेन्नई के खिलाफ मुल्लांपुर में इस घटना के बाद उठ रहे सवाल | pbks vs csk yuzvendra chahal bowl single over against chennai super kings at mullanpur will he playing last season | Patrika News
क्रिकेट

क्या आखिरी IPL खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल? चेन्नई के खिलाफ मुल्लांपुर में इस घटना के बाद उठ रहे सवाल

Yuzvendra Chahal in IPL 2025: आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल इस सीजन बिल्कुल फीके नजर आए हैं और चेन्नई के खिलाफ तो सिर्फ 1 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए।

भारतApr 09, 2025 / 10:51 am

Vivek Kumar Singh

Yuzvendra Chahal in IPL 2025
Yuzvendra Chahal Most Wickets in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 206 विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी दी गई। चहल उस ओवर में कुछ खास नहीं कर सके और 9 रन खर्च किए। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद युजवेंद्र इस सीजन विकेट लेने के मामले में 59वें स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मैच खेलने के बाद सिर्फ एक विकेट हासिल किए हैं। उनसे ऊपर तो उन्हीं की टीम के ग्लेन मैक्सवेल हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं और चहल से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।

CSK के खिलाफ मिला सिर्फ एक ओवर

युजवेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट टीम से भी बाहर कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया और पंजाब किंग्स ने बोली लगाई। हालांकि जो पंजाब किंग्स ने उम्मीद दिखाई थी, उसपर अब तक चहल खरे नहीं उतरे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ एक ओवर बताता है कि टीम में उनकी कोई उपयोगिता नहीं है। ऐसे में वो इस सीजन आने वाले मैचों से ड्रॉप भी हो सकते हैं। मैच के दौरान भी चहल की गेंदबाजी पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। इस सीजन 111 रन देकर उन्होंने सिर्फ लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन का विकेट हासिल किया है।
एक दौर था, जब टीम को विकेट की जरूरत होती थी तो कप्तान चहल को याद करते थे लेकिन अब वो दौर गुजर गया है। कप्तान का भरोसा जीतने में चहल पिछले सीजन से ही असफल रहे हैं। 11 ओवर में इस सीजन 111 रन लुटाने वाले चहल का यह आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन है। देखा जाए तो चहल का करियर साल 2022 के बाद से गिरता जा रहा है। 2022 में आईपीएल के 17 मैचों में 27 विकेट चटकाने वाले चहल ने 2023 में 21 और 2024 में 18 विकेट ही हासिल किए।
चहल का औसत भी खराब होता जा रहा है। चहल का इस सीजन सबसे खराब इकॉनमी भी रहा है। वह 10.09 की इकॉनमी से रन दे रहे हैं। इससे पहले उनका सबसे खराब इकॉनमी पिछले साल ही दर्ज हुआ है, जब उन्होंने 9.41 की औसत से रन लुटाए थे। चहल का करियर ग्राफ नीचे जा रहा है, ये फैक्ट बता रहे हैं। ऐसे में अगर अगले सीजन उन्हें पंजाब किंग्स रिलीज कर देती है और ऑक्शन में कोई नहीं खरीदता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या आखिरी IPL खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल? चेन्नई के खिलाफ मुल्लांपुर में इस घटना के बाद उठ रहे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो