scriptPBKS vs RCB: उन्हें मिलना चाहिए यह अवार्ड…. मैच विनिंग पारी खेलने वाले कोहली ने बताया, कौन है प्लेयर ऑफ मैच का सही हकदार | PBKS vs RCB IPL 2025 Virat Kohli said that Devdatt Padikkal should have been given the Player of the Match award not him | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB: उन्हें मिलना चाहिए यह अवार्ड…. मैच विनिंग पारी खेलने वाले कोहली ने बताया, कौन है प्लेयर ऑफ मैच का सही हकदार

Virat Kohli on Devdatt Padikkal: देवदत्त पडिक्कल ने आज अंतर पैदा किया, प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड उन्हें मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों दिया।’

भारतApr 20, 2025 / 10:18 pm

satyabrat tripathi

Virat Kohli and Devdatt Padikkal
Virat Kohli on Devdatt Padikkal: पंजाब किंग्स पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि देवदत्त पडिक्कल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाना चाहिए था, न कि उन्हें। देवदत्त ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रविवार को पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराने में मदद की।

संबंधित खबरें

कोहली ने 54 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से तेजी से रन बनाए। दोनों ने पंजाब के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच विकेट से मिली हार का बदला लेने के लिए दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
यह भी पढ़ें

RR Playoff Chances 2025: छह हार के बाद Rajasthan Royals की उम्मीदें अभी बरकरार, प्लेऑफ के लिए बस करना होगा यह..

इससे पहले, क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए और पंजाब को 20 ओवर में 157/6 पर रोक दिया।कोहली ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण मैच। 2 अंक क्वालीफिकेशन के मामले में बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। जब आप आठ से दस (अंक) पर जाते हैं, तो यह अंक तालिका में बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। हर मैच में 2 अंक हासिल करने की मानसिकता होनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैं और तेजी से रन बनाना चाहता था। मुझे लगा कि देवदत्त पडिक्कल ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार उन्हें मिलना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों दिया।’ ‘अपनी पारी पर विचार करते हुए, कोहली ने कहा कि वह एंकर पारी खेलना चाहते थे और बाद में तेजी से रन बनाना चाहते थे।
“मैं वहीं रहने की कोशिश करता हूं, एक छोर को थामे रखता हूं और बाद में तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं। हमेशा एक ही तरह से आगे बढ़ने का प्रलोभन होता है। पंजाब के खिलाफ पिछला मैच छोटा मैच था, इसलिए हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
“रन चेज के दौरान टी 20 क्रिकेट में एक साझेदारी काफी अच्छी होती है। मैं तेजी से रन बना सकता हूं, लेकिन मैं दूसरे खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। कोहली ने कहा, “फिलहाल एक छोर संभाले रखना हमारे लिए कारगर साबित हो रहा है।”
यह भी पढ़ें

PBKS vs RCB: प्रियांश आर्या ने IPL 2025 में फिर दिखाया कमाल, Yashasvi Jaiswal को पीछे छोड़ इस मामले में बने नंबर-1

विराट कोहली पिछले साल की नीलामी में शामिल खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। “यह हमारे लिए बहुत अच्छी नीलामी रही, हमें एक अच्छी टीम मिली। नीलामी के बाद ये खिलाड़ी संयमित थे। डेविड, जितेश, पाटीदार जैसे खिलाड़ी, वे जो भूमिका निभा रहे हैं, वह अच्छी तरह से काम कर रही है। इसके अलावा रोमारियो आज हमारे लिए आ रहे हैं। लिविंगस्टोन भी हैं। पिछले सीजन में यह कमी थी। खिलाड़ी जवाबी हमला कर सकते हैं, खिलाड़ी भूखे हैं। आप मैदान पर उनकी तीव्रता देख सकते हैं, जब वे गोते लगाते हैं। यह देखना वाकई सुखद है। जब आप इस तरह खेलते हैं, तो आपके जीतने की संभावना बेहतर होती है।
आठ मैचों में 10 अंकों के साथ, आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उसका अगला मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु में राजस्थान रॉयल्स से होगा।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: बिलख-बिलख कर रो रही थी क्रिकेटर की मां, विदेशी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, साथियों ने खूब उड़ाया मजाक

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RCB: उन्हें मिलना चाहिए यह अवार्ड…. मैच विनिंग पारी खेलने वाले कोहली ने बताया, कौन है प्लेयर ऑफ मैच का सही हकदार

ट्रेंडिंग वीडियो