तुषार देशपांडे की हो सकती है छुट्टी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वह आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंक साथ आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आरसीबी उसी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतरना चाहेगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स में एक बदलाव की संभावना है। वह महंगे पड़ रहे तुषार देशपांडे की जगह आकाश मधवाल को मौका दे सकती है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल। इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव सूर्यवंशी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर- देवदत्त पडिक्कल