इस मुकाबले में जहां राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के निशाने पर सबसे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे, जो अब तक आईपीएल 2025 में नाबाद हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के साथ युजवेंद्र चहल राजस्थान के खिलाफ खतरा बन सकते हैं। दूसरी ओर संदीप शर्मा की धारदार गेंदबाजी पंजाब की बल्लेबाजी लाइन अप को बिखेर सकती है। मैक्सवेल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन उनका बल्ला चल गया तो फिर राजस्थान के नाम सीजन की तीसरी हार लिखी जा सकती है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षाणा, वनिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जानें वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मुकाबले को जियोहॉटस्टार पर भी लाइव देखा जा सकता है। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा।
ये भी पढ़ें: