scriptजेसन गिलेस्पी के सैलरी नहीं देने के दावे का PCB ने किया खंडन, बताया क्यों नहीं दिए पैसे | PCB has responded to the claims made by former head coach Jason Gillespie about the non-payment of his dues | Patrika News
क्रिकेट

जेसन गिलेस्पी के सैलरी नहीं देने के दावे का PCB ने किया खंडन, बताया क्यों नहीं दिए पैसे

Jason Gillespie: पीसीबी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने चार महीने का नोटिस दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था। कोचिंग अनुबंध में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस अवधि का उल्लेख किया गया था और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी।

भारतApr 21, 2025 / 03:35 pm

satyabrat tripathi

Jason Gillespie
Jason Gillespie: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी के सैलरी बकाए के भुगतान संबंधी दावे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जेसन गिलेस्पी ने अपना कॉन्ट्रैक्ट अचानक खत्म कर दिया था। बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जेसन गिलेस्पी और पीसीबी दोनों को चार महीने की नोटिस अवधि का पालन करना अनिवार्य था, हालाकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने समय से पहले ही अपना पद छोड़ दिया, जोकि कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बयान में कहा है कि बोर्ड जेसन गिलेस्पी के बकाए वेतन भुगतान के दावे का खंडन करता है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

BCCI Central Contract 2025: BCCI ने इस वजह से छीन लिया था कॉन्ट्रैक्ट, IPL में शतक जड़ते ही अब हुई वापसी

पीसीबी के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने चार महीने का नोटिस दिए बिना अचानक अपना पद छोड़ दिया, जो अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन था। कोचिंग अनुबंध में स्पष्ट रूप से दोनों पक्षों पर लागू नोटिस अवधि का उल्लेख किया गया था और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी।”
गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पिछले वर्ष अप्रैल में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि उन्होंने उसी वर्ष दिसंबर में यानी बतौर कोच आठ महीने से भी कम समय में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरीज से ठीक पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पद से इस्तीफा देने के कुछ महीनों बाद जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद पर सभी प्रारूपों में कोचिंग की भूमिका के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया था। गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “यह हास्यास्पद है। आकिब सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए प्रचार करते हुए गैरी और मुझे स्पष्ट रूप से कमतर आंक रहे थे। वह एक जोकर है।”

जेसन गिलेस्पी ने क्या कहा था..

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा था कि वह अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कुछ बची हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अब भी कुछ सैलरी की मंजूरी देनी है। उन्होंने यह भी लिखा था कि गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था। एक मैच हारने के बाद वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जेसन गिलेस्पी के सैलरी नहीं देने के दावे का PCB ने किया खंडन, बताया क्यों नहीं दिए पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो