Champions Trophy 2025: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने खोल दिए विरोधियों के धागे, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने विपक्षी टीमों को संभलने का मौका नहीं दिया। आइये एक नजर डालते हैं उनके प्रदर्शन पर-
Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। ये तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इससे पहले भारत ने 2002 (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता के रूप में) और फिर 2013 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इस बार वैसे तो टीम इंडिया के सभी खिलाडि़यों ने ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज हम बात करेंगे भारत के उन पांच बल्लेबाजों की, जिन्होंने जरुरत पड़ने पर विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे शानदार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे हैं। श्रेयस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह मध्यक्रम में श्रेष्ठ क्यों हैं? अय्यर की बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन की पारी को छोड़ दें तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मौके पर 56 रन और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन की पारी खेली। उनका बल्ला यहीं ही नहीं रुका। अय्यर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन और फिर फाइनल में कीवियों के खिलाफ 48 रन की पारी खेलकर भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
बड़े मैच में आई विराट पारी
वहीं, रन मशीन विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वह बड़े मुकाबले में इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं? कोहली ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ महज 22 की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद जैसे पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला आया तो उन्होंने शतक लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल में क्रमश: 11, 84 और 1 रन की पारियां खेलीं।
अब बात करते हैं शुभमन गिल की, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी के साथ शानदार आगाज किया। इसके बाद गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन बनाए, लेकिन तीसरे मैच में वह सिर्फ दो रन ही बना सके। फिर सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने 8 और 31 रनों की पारियां खेलीं।
रोहित शर्मा ने फाइनल में खेली मैच विनिंग पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सेमीफाइनल तक सवाल उठते रहे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेलकर सभी आलोचकों का मुंह बंद करा दिया। रोहित ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 20 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन की पारियां खेलीं। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने 28 रन और फिर फाइनल में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
अहम मौकों पर चला केएल राहुल का बल्ला
शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले केएल राहुल ने भी अहम मौकों पर चैंपियंस ट्रॉफी में छह नंबर पर आते हुए खूब रन बटोरे हैं। केएल ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 23 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन तो फाइनल में नाबाद 34 रन की शानदार पारी खेली।