scriptIPL 2025: गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत? कभी करोड़ों का बिकने के बाद इस मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड | Prithvi Shaw can replace injured Rituraj Gaikwad in IPL 2025 for Chennai super kings | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत? कभी करोड़ों का बिकने के बाद इस मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

CSK पृथ्वी शॉ को रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ सकती है। पृथ्वी इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में चेन्नई जैसी सफल फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।

भारतApr 10, 2025 / 08:49 pm

Siddharth Rai

Rituraj Gaikwad Replacement, IPL 2025: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अब महेंद्र सिंह धोनी सीज़न के शेष मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीज़न में अब तक खेले गए पांच मैचों में 24.40 की औसत से कुल 122 रन बनाए हैं। उनके अचानक बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज़ी पहले से भी ज्यादा कमजोर नजर आने लगी है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चेन्नई गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी नए खिलाड़ी को साइन करेगी, और अगर हां, तो वह खिलाड़ी कौन हो सकता है?
चेन्नई सुपर किंग्स युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ सकती है। पृथ्वी इस समय अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, ऐसे में चेन्नई जैसी सफल फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने मुश्किल वक्त में चेन्नई के लिए खेलते हुए अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाया है। इस फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे का है। रहाणे ने सीएसके के लिए खेलते हुए अपनी बल्लेबाज़ी शैली में बदलाव किया और शानदार प्रदर्शन किया। आज वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान हैं।
रहाणे के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और शेन वॉटसन भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपने करियर को नया मोड़ देने में सफल रहे हैं।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हाल ही में उन्हें अधिक वजन और फिटनेस की कमी के चलते मुंबई रणजी टीम से भी बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ज़रिए वापसी की, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत? कभी करोड़ों का बिकने के बाद इस मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो