scriptIPL से पहले राजस्थान के बल्लेबाज ने की रनों की बारिश, लगाए 10 छक्के और 16 चौके, 64 गेंदों में ठोके 144 रन | rajasthan royals batter Riyan parag scored 144 run in just 64 ball in intra squad match before ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL से पहले राजस्थान के बल्लेबाज ने की रनों की बारिश, लगाए 10 छक्के और 16 चौके, 64 गेंदों में ठोके 144 रन

Riyan Parag: IPL 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में बल्ले का कमाल दिखाया है। उन्होंने महज 64 गेंदों में 144 रन ठोक डाले।

भारतMar 19, 2025 / 10:32 pm

satyabrat tripathi

Riyan Parag: आईपीएल 2025 शुरु होने में महज कुछ दिन शेष हैं। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया कि आगामी सीजन कैसा रहने वाला है। दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत से पूर्व ही राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद उड़ा दी है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि रियान पराग हैं, जिन्होंने अपने इरादे जता विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है। पिछले सीजन में भी रियान पराग राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे। फ्रेंचाइजी ने उन पर आईपीएल 2025 के लिए भी भरोसा जताया था, नतीजन, उन्हें रिटेन किया था।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: गेंदबाजों की चोट ने LSG की बढ़ाई मुश्किल, मयंक यादव को लेकर दिया यह अपडेट

रियान का तूफानी शतक

IPL 2025 की शुरुआत से पूर्व रियान पराग ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में बल्ले का कमाल दिखाया है। उन्होंने महज 64 गेंदों में 144 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 144 रन में से 124 रन सिर्फ बाउंड्री के बाहर गेंद को भेजकर जुटाए है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर रॉजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें इस खिलाड़ी से बढ़ गई होंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी पहला मैच

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की इस बार जोस बटलर की कमी खलने वाली है, जिन्हें ऑक्शन से पहले टीम की ओर से रिलीज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली का साथी खिलाड़ी करेगा IPL में अंपायरिंग, कभी साथ जिताया था वर्ल्ड कप

आईपीएल 2024 में रियान का प्रदर्शन

रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 16 मैच खेले थे और 149.22 की स्ट्राइक रेट और 52.09 की औसत से कुल 573 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनके शादार प्रदर्शन के बलबूते पिछले सीजन राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर तक सफर तय किया था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL से पहले राजस्थान के बल्लेबाज ने की रनों की बारिश, लगाए 10 छक्के और 16 चौके, 64 गेंदों में ठोके 144 रन

ट्रेंडिंग वीडियो