रियान का तूफानी शतक
IPL 2025 की शुरुआत से पूर्व रियान पराग ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में बल्ले का कमाल दिखाया है। उन्होंने महज 64 गेंदों में 144 रन ठोक डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 144 रन में से 124 रन सिर्फ बाउंड्री के बाहर गेंद को भेजकर जुटाए है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर रॉजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें इस खिलाड़ी से बढ़ गई होंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में अपने अभियान का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 मार्च को करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3ः30 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की इस बार जोस बटलर की कमी खलने वाली है, जिन्हें ऑक्शन से पहले टीम की ओर से रिलीज कर दिया गया था। आईपीएल 2024 में रियान का प्रदर्शन
रियान पराग ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 16 मैच खेले थे और 149.22 की स्ट्राइक रेट और 52.09 की औसत से कुल 573 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनके शादार प्रदर्शन के बलबूते पिछले सीजन राजस्थान ने दूसरे क्वालीफायर तक सफर तय किया था, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।