बदोनी को ही कप्तान बनाने का किया समर्थन
बता दें ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हैं और एक बार उन्होंने टीम इंडिया की भी कमान संभाली है। रोहित शर्मा के बाद पंत को भी टीम इंडिया के कप्तान के तौर तैयार करने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऋषभ पंत ने टीम हित को देखते हुए खुद ये ऑफर ठुकरा दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो डीडीसीए ने पंत को दिल्ली की कमान संभालने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने आयुष बदोनी को ही कप्तानी बनाने की सलाह दी है। पंत का मानना है कि एक मैच में अगर वह कप्तानी करते हैं तो टीम का कॉम्बिनेश बिगड़ सकता है। हालांकि उन्होंने इस दौरान बदोनी की मदद का भरोसा दिया है।
कोहली नहीं खेलेंगे रणजी मैच
बता दें कि दिल्ली की टीम 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में मुकाबला खेलने उतरेगी। डीडीसीए ने इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान अब तक नहीं किया है। ऋषभ पंत ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, लेकिन वह कप्तानी नहीं करेंगे। वहीं, विराट कोहली को लेकर अपडेट आ रहा है कि वह चोट के चलते ये मुकाबला नहीं खेलेंगे। जानें क्या कहा पंत ने
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ऋषभ पंच को कप्तानी देने की पेशकश की गई थी, लेकिन खुद पंत ने मना कर दिया। उन्होंने कहा है कि बदोनी को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल कप्तानी के अनुभव के आधार पर कप्तानी में कदम रखना ठीक नहीं होगा। वह मानते हैं कि एक मैच में उनकी कप्तानी से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।