दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है और वे मेगा ऑक्शन में दिखेंगे। साल 2016 से पंत इस टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन उन्होंने 446 रन बनाए थे। माना जा रहा है कि पंत के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) बड़ी बोली लगा सकती है। दिल्ली एक पूर्व कोच रिकी पोंटिंग अब पंजाब के कोच हैं। ऐसे में वे अपने कप्तान को इस टीम से जोड़ना चाहेंगे। पंत ने अब तक आईपीएल में 111 मुकाबले खेले हैं और इसमें उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं। उनका औसत 35.31 का है और वे 148.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। पंत ने अब तक आईपीएल में एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर भी सी बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा हैं। केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लेकिन इसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था। उन्होंने पिछले सीजन 351 रन बनाए थे। आईपीएल में अब तक अय्यर ने 116 मुकाबले खेलकर 3127 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.23 का है और वे 127.47 के औसत से रन बनाते हैं। उन्हें जो भी टीम खरीदेगी वह अपना कप्तान बनाना चाहेगी।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है। केकेआर की तरह आरआर ने भी छह खिलाड़ी रिटेन किए हैं, लेकिन इसमें बटलर का नाम नहीं है। बटलर का बेस प्राइज़ दो करोड़ है और उनपर बहुत सारी टीमें बोली लगाएंगी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान उन्हें वापस खरीदना चाहेगी। बटलर ने आईपीएल में 107 मैचों की 106 पारियों में 38.11 की औसत से 3582 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 147.53 के स्ट्राइक रेट से सात शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
मुंबई इंडियंस (MI) ने विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर सब को चौंका दिया है। आईपीएल 2024 में किशन ने 24 मैच खेले थे और 22.85 की औसत से 320 रन बनाए थे। उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला था। शायद यही वजह है कि मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया। लेकिन इस ऑक्शन में वे महंगे बिक सकते हैं। वे विकेट कीपर के साथ साथ बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी हैं।
आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS)ने लियम लिविंगस्टन को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया है। हालांकि पंजाब के पास सबसे बड़ा पर्स है और उनके पास राइट टू मैच (RTM) कार्ड भी हैं। ऐसे में वे लिविंगस्टन को अपनी टीम से वापस जोड़ सकते हैं। उनकी विस्फोटक शैली को देखते हुए टीमें लिविंगस्टन पर बड़ी बोली लगाएंगी। आईपीएल करियर की बात करें तो इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 39 मैचों में उन्होंने 162.46 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।