scriptChampions Trophy 2025, IND vs BAN: बांग्लादेश से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा बोले, टीम में 5 स्पिनर नहीं… | Rohit Sharma on India's squad for Champions Trophy 2025 says, Picked only two spinners and three are all-rounders | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: बांग्लादेश से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा बोले, टीम में 5 स्पिनर नहीं…

Champions Trophy 2025: भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया है।

भारतFeb 19, 2025 / 08:36 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025, IND vs BAN: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई स्थित दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तैयारियों पर अपनी बात रखी और सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर जोर दिया।

संबंधित खबरें

भारतीय कप्तान ने एक सवाल के जवाब में कहा, टीम और वह चैंपियंस ट्रॉफी में उसी तरह खेलेंगे, जैसे वे इस प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में खेलते नजर आ रहे हैं। हालाकि कई ऐसे मौके होते हैं, जब आप कुछ खिलाड़ियों को मिस करते हैं, लेकिन हमारे पास एक मजबूत टीम है। टॉप-4 बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

‘भारत को सबक सिखाना होगा’, क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया तो पूर्व क्रिकेटर ने दी धमकी

वहीं, जब टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल किए जाने से संबंधित सवाल पूछा गया तो रोहित शर्मा ने कहा, हमारी टीम में पांच स्पिनर नहीं, इनमें तीन ऑलराउंडर हैं। मैं इसे पांच स्पिनर के तौर पर नहीं देखता। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं। यदि टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है तो हम नहीं कह सकते कि पांच या छह गेंदबाज है। हम हमेशा टीम की मजबूती को लेकर चलते हैं और उसका समर्थन करते हैं।
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। भारत टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025, IND vs BAN: बांग्लादेश से भिड़ंत से पहले रोहित शर्मा बोले, टीम में 5 स्पिनर नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो