scriptRR vs MI: मुंबई इंडियंस का खेल खराब करेगी राजस्थान रॉयल्स या प्लेऑफ से होगी बाहर? जयपुर में खेला जाएगा कांटे का मुकाबला | rr vs mi ipl 2025 rajasthan royals face mumbai indians at jaipur sawai mansingh stadium know all details | Patrika News
क्रिकेट

RR vs MI: मुंबई इंडियंस का खेल खराब करेगी राजस्थान रॉयल्स या प्लेऑफ से होगी बाहर? जयपुर में खेला जाएगा कांटे का मुकाबला

IPL 2025, RR vs MI SMS Stadium Jaipur: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

भारतMay 01, 2025 / 05:40 pm

Vivek Kumar Singh

RR vs MI
Jaipur Sawai mansingh Stadium, RR vs MI: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने होंगी। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच शुरू होगा। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

संबंधित खबरें

उतार-चढ़ाव से भरा रहा सीजन

इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मैचों में जीती, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने जीटी के खिलाफ घर पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में खुद को जीवित रखा है। जीटी के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा मैच एकतरफा कर दिया।
वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की। लेकिन, इसके बाद लगातार पांच मैचों में जीत हासिल की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। वहीं, गेंदबाजी में बुमराह की धार देखने को मिली है। दोनों टीमों आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 14 बार जीत हासिल की है। वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मुकाबला जीता। एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ।

राजस्थान रॉयल्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने घर पर मुंबई को 9 विकेट से हराया था। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक बार फिर सबकी नजर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जिन्होंने जीटी के सामने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सेंचुरी लगाई। इस मैच में एक बार फिर उनसे टीम कुछ इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगा रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs MI: मुंबई इंडियंस का खेल खराब करेगी राजस्थान रॉयल्स या प्लेऑफ से होगी बाहर? जयपुर में खेला जाएगा कांटे का मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो