scriptSA vs NZ: आखिर कहां हुई साउथ अफ्रीका से गलती, कैसे न्यूजीलैंड से हार गई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल | sa vs nz semifinal highlights new zealand enters in champions trophy 2025 final after beating south africa | Patrika News
क्रिकेट

SA vs NZ: आखिर कहां हुई साउथ अफ्रीका से गलती, कैसे न्यूजीलैंड से हार गई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है, जहां उनका सामना 9 मार्च को टीम इंडिया से होगा।

भारतMar 05, 2025 / 10:27 pm

Vivek Kumar Singh

SA vs NZ Highlights
South Africa vs New Zealand: साल बदला, इवेंट्स बदले लेकिन एक चीज जो नहीं बदली, वो है साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी के नॉकआउट्स मुकाबलों में न्यूजीलैंड की जीत। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी कुछ नहीं बदला और न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली। यह पांचवां मौका है, जब साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट्स मुकाबलों में कीवी टीम से हारी है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करती आ रही साउथ अफ्रीका की टीम ने ऐसी कौन सी गलती की, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा?

संबंधित खबरें

365 रन के जवाब में धीमी शुरुआत

जब साउथ अफ्रीका 365 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत काफी धीमी रही। रायन रिकल्टन और कप्तान टेम्बा बवुमा उस तरह की शुरुआत नहीं दे पाए, जिसकी जरूरत थी और ये हार की सबसे बड़ी वजह में से एक रही। धीमी शुरुआत ने आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया, जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा।

एक भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी

न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने शतक लगाया और टीम को 365 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी और फिफ्टी के बाद डेविड मिलर को छोड़ अन्य बल्लेबाज पवेलियन चलते बने, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम गेम में काफी पिछड़ गई।

गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कभी भी तेज गति से रन बनाने से रोक नहीं सके। एडेन मार्करम को छोड़कर सभी गेंदबाजों को इकॉनमी 6 से ऊपर रहा और तीनों तेज गेंदबाजों ने तो 70+ रन खर्च किए, जो दोनों टीमों के रन में काफी बड़ा अंतर पैदा हुआ।

स्पिनर्स हुए पूरी तरह फेल

जहां न्यूजीलैंड बाद में गेंदबाजी करने के बावजूद स्पिनर्स की मदद से 7 विकेट निकाले तो अफ्रीका के लिए स्पिनर्स एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। लाहौर की पिच पर बाद में ओस के बावजूद कीवी स्पिनर्स ने 7 विकेट हासिल किए, जो न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी था।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs NZ: आखिर कहां हुई साउथ अफ्रीका से गलती, कैसे न्यूजीलैंड से हार गई चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो