scriptEng vs Ind: चोटिल ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, शुभमन गिल ने दिया ये अपडेट | Shubman Gill have update on injured Rishabh Pant will play England vs India 4th test at Manchester | Patrika News
क्रिकेट

Eng vs Ind: चोटिल ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, शुभमन गिल ने दिया ये अपडेट

Rishabh Pant Injury: लॉर्ड्स में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिस कारण आईसीसी से अनुमति मिलने पर ध्रुव जुरेल बाकी मैच में विकेटकीपिंग की थी। अब पंत की चोट पर शुभमन गिल अपडेट देते हुए बताया है कि वह मेनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट खेलेंगे या नहीं।

भारतJul 15, 2025 / 01:28 pm

lokesh verma

Rishabh Pant Injury Update

Rishabh Pant Injury Update: तीसरे टेस्‍ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Rishabh Pant Injury Update: लॉर्ड्स में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्‍टर में खेला जाएगा, जिसे जीतकर टीम इंडिया हर हाल में वापसी करना चाहेगी। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर है, जिन्‍हें तीसरे टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में गंभीर चोट लग गई थी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने खुद उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया है कि वह 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।

गिल ने ऋषभ पंत के बारे में अपडेट दिया

शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत मेनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले वह ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगी है। बता दें कि पंत को पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की लेग साइड में एक बेतरतीब गेंद को पकड़ने की कोशिश करते समय बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि वह कुछ देर तक फिल्डिंग करते रहे, लेकिन बेचैनी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा और ध्रुव जुरेल ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग का जिम्‍मा संभाला।

पंत का बल्ले से बेजोड़ प्रदर्शन

विकेट कीपिंग न कर पाने के बावजूद पंत ने बल्ले से योगदान देना जारी रखा और दोनों पारियों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। पहली पारी में उन्‍होंने 74 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं, पांचवें दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी बेचैनी साफ़ दिखाई दी। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों खासकर जोफ़्रा आर्चर का सामना करते हुए उन्हें अक्सर अपने चोटिल निचले हाथ के कारण बल्ला छोड़ना पड़ा और वह 9 रन के स्‍कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए।

पंत का पूरी तरह फिट होना जरूरी

बता दें कि 26 वर्षीय पंत इस सीरीज़ में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं। हालांकि, आईसीसी द्वारा बार-बार चोट लगने पर विकेटकीपिंग विकल्प की अनुमति देने की संभावना कम होने के कारण पंत का पूरी तरह से ठीक होना महत्वपूर्ण होगा। भारत ओल्ड ट्रैफर्ड में एक चोटिल विकेटकीपर के साथ उतरने का जोखिम नहीं उठा सकता, खासकर तब जब सीरीज 2-1 पर पहुंच चुकी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind: चोटिल ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, शुभमन गिल ने दिया ये अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो