शुभमन गिल बन सकते हैं नए टेस्ट उपकप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर बड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकती है। बीसीसीआई उन्हें भविष्य का कप्तान मानते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह उपकप्तान बना सकती है। बता दें कि गिल इस समय वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं और लगातार भारतीय क्रिकेट में उभरते सितारे बनकर सामने आए हैं।बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते पूरे सीरीज में नहीं खेलेंगे
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों में खिलाना संभव नहीं है। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ मैचों में आराम दे सकती है। ऐसे में टीम के लिए एक ऐसा उपकप्तान चुनना ज़रूरी है जो पूरी सीरीज खेले।20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल एक बोर्ड अधिकारी ने बताया,’हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो और उसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाए। बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहते। बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान तय हों और सभी पांच टेस्ट मैच खेलें।’