कमिंस ने लिखा नया कीर्तिमान
पैट कमिंस ने इन 3 विकेटों के साथ आईपीएल में ऐसा कारनामा किया, जो आज तक नहीं हुआ था। वह पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बन गए। 1 से 6 ओवर तक चलने वाले पॉवरप्ले में पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने करुण नायर को 0, फाफ डुप्लेसी को 3 और अभिषेक पोरेल को 8 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन से कैच करवाया। दिल्ली ने 29 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसमें केएल राहुल और अक्षर पटेल के विकेट भी शामिल थे। इससे पहले इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पॉवरप्ले में 2 विकेट चटकाए थे। साल 2017 में जाहिर खान ने केकेआर के खिलाफ पॉवरप्ले में 2 विकेट हासिल किए थे। उसी साल जाहिर खान ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 2 विकेट और 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए थे। शॉल पोलॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ साल 2008 में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
- 3/12 – पैट कमिंस (SRH) बनाम DC, हैदराबाद, 2025
- 2/10 – अक्षर पटेल (DC) बनाम RCB, दिल्ली, 2025
- 2/13 – ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2017
- 2/14 – ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017
- 2/18 – ज़हीर खान (DC) बनाम KKR, दिल्ली, 2016
- 2/19 – ज़हीर खान (DC) बनाम RPS, पुणे, 2017
- 2/13 – शॉन पोलक (MI) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स लेने की वजह से साउथ अफ्रीका ने रबाडा को किया है बैन, लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने के लिए उपलब्ध