scriptIND vs IRE: प्रतिका और स्मृति मंधाना के तूफानी शतक से भारत ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, आयरलैंड को दिया 436 रनों का लक्ष्य | Smriti Mandhana and Pratika Rawal century helped India to score 436 runs against Ireland in 3rd ODI | Patrika News
क्रिकेट

IND vs IRE: प्रतिका और स्मृति मंधाना के तूफानी शतक से भारत ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, आयरलैंड को दिया 436 रनों का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 435 रन बनाए। प्रतिका ने 129 गेंदों पर 154 रन और मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 03:00 pm

Siddharth Rai

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI 1st innings Highlights: भारत और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेली का रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के तूफानी शतकों की मदद से आयरलैंड के सामने 436 रनों का लक्ष्य रखा है। यह भारतीय महिला टीम के वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 435 रन बनाए। इस दौरान प्रतिका ने 129 गेंदों पर 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन की पारी खेली। उनका साथ कप्तान मंधाना ने दिया, मंधाना ने 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए रिकार्ड 233 रनों की साझेदारी की।
27वें ओवर में ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने स्मृति मंधाना को आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। इस दौरान उन्होंने मात्र 70 गेंदों में अपना 10वां वनडे शतक भी पूरा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ऋचा घोष ने प्रतिका रावल के साथ दूसरे विकेट लिये 104 रनों की साझेदारी की। 39वें ओवर में आर्लीन केली ने ऋचा घोष को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। ऋचा घोष ने 42 गेदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाये।
दोहरे शतक की ओर बढ़ रही प्रतिका रावल को 44वें ओवर में फ्रेया सार्जेंट ने डेम्पसी के हाथों कैच आउट कराया। रावल तीसरी ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने 150 के आंकड़े का पार किया है। तेजल हसबनिस (28), हरलीन देओल (15)रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा (11) और जेमिमा रॉड्रिग्स (चार) रन बनाकर नाबाद रही।
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की ओर से ऑर्ला प्रेंडरगस्ट ने दो विकेट लिये। आर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE: प्रतिका और स्मृति मंधाना के तूफानी शतक से भारत ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, आयरलैंड को दिया 436 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो