scriptICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की होड़ में स्मृति मंधाना, इन खिलाड़ियों से टक्कर | Smriti Mandhana nominated for ICC Women's ODI Cricketer of the Year award | Patrika News
क्रिकेट

ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की होड़ में स्मृति मंधाना, इन खिलाड़ियों से टक्कर

ICC Women’s ODI Cricketer of the Year Award: भारत की स्मृति मंधाना ने 2024 में महिला वनडे क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए वह आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की प्रबल दावेदार हैं।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 10:13 pm

satyabrat tripathi

स्मृति मंधाना

ICC Women’s ODI Cricketer of the Year Award: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को शानदार प्रदर्शन की वजह से ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों में चुना गया है। 50 ओवर के प्रारूप के वार्षिक सम्मान के लिए उनको दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और श्रीलंका की चमारी अटापट्टू के साथ नामित किया गया है।
जून में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतकों ने मंधाना के 2024 अभियान को गति दी। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने साल के अंत में दो और शतक लगाए। दिसंबर तक वह अच्छी फॉर्म में रहीं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में कुल 343 रन बनाए। ICC महिला T20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के अंतिम मैच में 100 रन बनाकर 2024 का अपना तीसरा शतक बनाया। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनकी टीम की तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में एक और शतक लगाया, लेकिन वह व्यर्थ गया क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND 4th Test: MCG में आखिर बार खेल रहे ये तीन भारतीय खिलाड़ी?

वोल्वार्ट ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ सात रन बनाकर की, लेकिन यह खराब फॉर्म लंबे समय तक नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने उस सीरीज के बाद लगभग हर वनडे मैच में रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ दो नाबाद शतक और जून में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ चार मैचों में तीन शतक बनाए। भारत के खिलाफ एक और अर्द्धशतक लगाने के बाद वोल्वार्ट ने दिसंबर में घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन बेहतरीन स्कोर बनाकर अपने 2024 अभियान का समापन किया।
23 वर्षीय सदरलैंड ने मुंबई में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में दो विकेट लेकर वर्ष की शुरुआत की और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की सीरीज के दौरान उनका बल्ला खामोश रहा। हालाकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से जीतने में सफल रही। मार्च में बांग्लादेश के ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के दौरान सदरलैंड के लिए अवसर कम थे, हालांकि प्रतिभाशाली ऑलराउंडर ने मीरपुर में सीरीज के पहले मैच में आसान जीत में 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
वर्ष के आखिर में भारत के खिलाफ घरेलू और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सदरलैंड ने चमक बिखेरी। इन टीमों के खिलाफ युवा खिलाड़ी ने लगातार मैचों में शतक बनाए। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रयासों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज हासिल किया।
यह भी पढ़ें

SA vs PAK: इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रविचंद्रन अश्विन ने की कुछ यूं की तारीफ

चमारी अट्टापट्टू ने 2024 में अप्रेल तक अपना पहला वनडे मैच नहीं खेला था। हालाकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर से बाहर 1-1 की बराबरी पर रही सीरीज में 51 और नाबाद 195 रनों का योगदान दिया। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी शानदार फॉर्म जारी रखा, जहां उन्होंने 130 रन और 4 विकेट हासिल किए। उनके शानदार प्रदर्शन के बलबूते श्रीलंका ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। बेलफास्ट में श्रीलंका के साल के अंतिम वनडे मैच में 48 रनों की पारी और गेंद से तीन विकेट लेने वाले अट्टापट्टू ने वनडे में अपने 2024 को शानदार तरीके से समाप्त किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर की होड़ में स्मृति मंधाना, इन खिलाड़ियों से टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो