श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच कहां और कब से खेला जाएगा?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में कौन से चैनल पर आएगा?
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है। श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कौन से ऐप पर देख सकते हैं?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी।
बांग्लादेश की टीम
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयोय, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, जेकर अली, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, रिशद हुसैन, परवेज हुसैन इमोन।
श्रीलंका की टीम
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, ईशान मलिंगा, निशान मदुश्का, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, सदीरा समरविक्रमा।