scriptMS Dhoni के IPL Retirement पर पाकिस्तान से भी उठी आवाज, पूर्व क्रिकेटर की ओर से आई यह सलाह | ‘He should have left a long while back’: former Pakistan captain Rashid Latif on MS Dhoni's IPL future | Patrika News
क्रिकेट

MS Dhoni के IPL Retirement पर पाकिस्तान से भी उठी आवाज, पूर्व क्रिकेटर की ओर से आई यह सलाह

Rashid Latif on MS Dhoni: राशिद लतीफ ने कहा, ”धोनी को बहुत पहले ही खेल छोड़ देना चाहिए था। एक विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 साल होती है, मैं इसका एक उदाहरण हूं…

भारतApr 06, 2025 / 08:37 pm

satyabrat tripathi

Former Pakistan Captain Rashid Latif on MS Dhoni: आईपीएल में खराब दौर से गुजर रहे महेंद्र सिंह धोनी को पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने सलाह दी है कि उन्हें बहुत पहले ही खेलना छोड़ देना चाहिए था। 43 साल के धोनी ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के चार मैचों में नाबाद 30, 16, नाबाद 30 और नाबाद शून्य के मामूली स्कोर बनाए हैं। चेन्नई की टीम चार में से तीन मैच हारकर तालिका में सबसे नीचे नौंवें स्थान पर है।
राशिद लतीफ ने कहा, ”धोनी को बहुत पहले ही खेल छोड़ देना चाहिए था। एक विकेटकीपर की उम्र आमतौर पर 35 साल होती है, मैं इसका एक उदाहरण हूं… अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं और जब मैं उच्च स्तर पर ऐसा नहीं करता हूं तो मेरी प्रतिष्ठा कम हो जाएगी। भले ही आपने इसे 15 साल तक किया हो, युवा पीढ़ी प्रभावित नहीं होगी।”
यह भी पढ़ें

MS Dhoni Retirement: IPL से संन्यास के कयासों के बीच धोनी का बयान आया सामने, बताया कब लेंगे फैसला

उन्होंने कहा, ”उनके खेलने से 2019 (वनडे विश्व कप) में भी उनकी टीम को फायदा नहीं हुआ, उन्हें तब समझ जाना चाहिए था। अगर आप एक खिलाड़ी की जगह टीम को चुन रहे हैं तो यह खेल के साथ अन्याय है, यही वजह है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मैंने 2-3 मैच देखे और भीड़ बहुत शोर मचाती है, लेकिन CSK को अभी अंक चाहिए, वे तालिका में सबसे नीचे हैं और अगर इसका कारण केवल एक या दो खिलाड़ी हैं तो आपको समय की जरूरत को समझने की जरूरत है।”
आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बारे में राशिद लतीफ ने कहा, “जाहिर है, हम भी इसे (आईपीएल में खेलना) मिस करते हैं, अगर हम भी खेलते तो इससे दिलचस्पी और व्यवसाय बढ़ता। अगर हमारे खिलाड़ी खेल रहे होते तो कोई न कोई प्रसारणकर्ता इसे यहां जरूर दिखाता।”

Hindi News / Sports / Cricket News / MS Dhoni के IPL Retirement पर पाकिस्तान से भी उठी आवाज, पूर्व क्रिकेटर की ओर से आई यह सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो