scriptएडम जंपा के IPL 2025 से बाहर होते ही Sunrisers Hyderabad की टीम में रविचंद्रन की एंट्री | Sunrisers Hyderabad have named Ravichandran Smaran as the replacement for the injured Adam Zampa | Patrika News
क्रिकेट

एडम जंपा के IPL 2025 से बाहर होते ही Sunrisers Hyderabad की टीम में रविचंद्रन की एंट्री

Smaran Ravichandran joins SRH the place of Adam Zampa: लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) चोट के चलते मौजूदा सीजन के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कर्नाटक के 21 वर्षीय स्मरण रविचंद्रन को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

भारतApr 15, 2025 / 02:10 pm

satyabrat tripathi

Adam Zampa

Adam Zampa

Smaran Ravichandran joins Sunrisers Hyderabad as replacement for Adam Zampa: ट्रैविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और इशान किशन (Ishan Kishan) जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मौजूदा आईपीएल सीजन में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। दरअसल, 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 अंक अर्जित कर IPL 2025 पॉइंट टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद दस टीमों वाले टूर्नामेंट में 9वें नंबर पर काबिज है। ऐसे में अब पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास किसी तरह की गलती की गुजाइश नहीं बची है, क्योंकि अब एक हार उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। हालाकि कड़े सघर्ष के बीच सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ झटका लगा है, क्योंकि लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) चोट के चलते मौजूदा सीजन के शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने कर्नाटक के प्रतिभाशाली बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन (Smaran Ravichandran) को टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस संबंध में जानकारी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि एडम जंपा चोटिल है, हालाकि उनकी चोट कितन गंभीर है, इस बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की गई है।

संबंधित खबरें

कौन हैं स्मरण रविचंद्रन?

21 वर्षीय स्मरण रविचंद्रन बाए हाथ के बल्लेबाज हैं, जोकि जरूरत पड़ने पर बतौर स्पिनर टीम के काम आ सकते हैं। उन्होंने अब तक 7 प्रथम श्रेणी मैच की 10 इनिंग में कुल 516 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। वह 10 लिस्ट-ए मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 72.16 की औसत और 100.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 433 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए में उनके नाम दो शतक और दो अर्द्धशतक हैं। इसके अलावा उन्होंने छह टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 170 की स्ट्राइक रेट और 34 की औसत से कुल 170 रन बनाए हैं। स्मरण रविचंद्रन कर्नाटक की ओर से रणजी ट्रॉफी 2025 में पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं। उनकी इस दोहरे शतक से कर्नाटक ने पंजाब को पारी और 207 रन से हराया था। स्मरण रविचंद्रन ने कर्नाटक के खिलाफ अपने दोहरे शतक के दौरान 277 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
यह भी पढ़ें

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले श्रेयस अय्यर को ICC ने अब इस बड़े खिताब से नवाजा

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में स्मरण रविचंद्रन को लेकर किसी टीम रुचि नहीं दिखाई थी। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। हालाकि अनसोल्ड रहने के बावजूद रविचंद्रन स्मरण का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ाव चर्चा में आया था। उन्हें उनके कैंप में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। हालाकि अब उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने बेस प्राइस 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / एडम जंपा के IPL 2025 से बाहर होते ही Sunrisers Hyderabad की टीम में रविचंद्रन की एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो