scriptIPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा बदलाव, इस ऑलराउंडर की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को टीम में किया शामिल | Sunrisers Hyderabad pick Wiaan Mulder as replacement for injured Brydon Carse for IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा बदलाव, इस ऑलराउंडर की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

27 वर्षीय ऑलराउंडर मुल्डर को 2016 के विजेता और पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

भारतMar 06, 2025 / 04:53 pm

Siddharth Rai

IPL 2025 SRH Squad Wiaan Mulder: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लिश ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वियान मुल्डर को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर कार्स पैर के अंगूठे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
27 वर्षीय ऑलराउंडर मुल्डर को 2016 के विजेता और पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल ने अपने बयान में कहा, कार्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। और उनके स्थान पर ऑलराउंडर मुल्डर को 75 लाख रुपये में सनराइजर्स में शामिल किया गया है। मुल्डर ने 18 टेस्ट और 25 वनडे के अलावा 11अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 60 विकेट लिए हैं और दूसरी तरफ बल्लेबाजी में 970 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।’
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के सदस्य कार्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्राइडन कार्स को 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था।
मुल्डर को पहली बार आईपीएल में मौका मिलने जा रहा है। उन्होंने अब तक 128 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 28.97 की औसत और 8.53 की इकॉनमी रेट के साथ 67 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 27.15 की औसत और 132.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,172 रन बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 के लिए स्क्वाड –
बल्लेबाज: ईशान किशन, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड।

ऑलराउंडर: अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, वियान मुल्डर, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा।

गेंदबाज: पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, जीशान अंशारी, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और ईशान मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने किया बड़ा बदलाव, इस ऑलराउंडर की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो