scriptSRH vs GT Playing 11: हैदराबाद की टीम में होने कई बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Playing 11 team prediction IPL 2025 Ishan kishan Shubhman Gill | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs GT Playing 11: हैदराबाद की टीम में होने कई बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

शीर्ष क्रम की विफलता और निराशाजनक गेंदबाजी से एसआरएच बेचैन है और उसके लिये घरेलू मैदान में प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहतर का बेहतरीन मौका है। इसके विपरीत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आठ विकेट की जीत हासिल कर चुकी गुजरात का इरादा जीत की हैट्रिक को पूरा करने का होगा।

भारतApr 05, 2025 / 04:05 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 19वां मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में एसआरएच की टीम हर हाल में जीत की राह पर वापस आना चाहेगी।

संबंधित खबरें

एसआरएच के लिए पिछले कुछ मुक़ाबले बुरे सपने की तरह रहे हैं और उन्हें लगातार हार मिली हैं। टीम इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने यहां अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है मगर मौजूदा सत्र में लगातार तीन हार के बाद टीम वापसी करने के लिए घरेलू परिस्थितियों और प्रशंसकों के समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
शीर्ष क्रम की विफलता और निराशाजनक गेंदबाजी से एसआरएच बेचैन है और उसके लिये घरेलू मैदान में प्रतिकूल परिस्थितियों को बेहतर का बेहतरीन मौका है। इसके विपरीत, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर आठ विकेट की जीत हासिल कर चुकी गुजरात का इरादा जीत की हैट्रिक को पूरा करने का होगा। शुभमन गिल की अगुआई में जीटी अपनी बढ़त को जारी रखना चाहेगी, हालांकि उन्हें लीग में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी ट्रैक पर एसआरएच की बल्लेबाजी लाइनअप का मुकाबला करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
एसआरएच का बल्लेबाजी क्रम दमदार है, लेकिन इस सीजन में इसमें निरंतरता की कमी रही है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा अभी तक फॉर्म में नहीं हैं, जबकि ईशान किशन का स्ट्राइक रेट औसत से कम रहा है। हेनरिक क्लासेन लाइनअप में कुछ सकारात्मक खिलाड़ियों में से एक हैं, नीतीश कुमार रेड्डी और कामिंडू मेंडिस के साथ मध्य ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे। पैट कमिंस और अनिकेत वर्मा निचले मध्य क्रम में गहराई जोड़ते हैं।
गेंदबाजी के मोर्चे पर, एसआरएच ने संघर्ष किया है। मोहम्मद शमी और कमिंस ने शुरुआती सफलता नहीं दिलाई है, जबकि जीशान अंसारी और मेंडिस की अगुआई में स्पिन आक्रमण में कमी आई है। हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह को आगे आकर खेलना होगा, खासकर ऐसी पिच पर जो तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कम मददगार हो।
दूसरी ओर, जीटी का शीर्ष क्रम अच्छी स्थिति में है। पिछले मैच में जोस बटलर के आक्रामक 73 रन और साई सुदर्शन की निरंतरता ने शीर्ष पर मजबूती प्रदान की है। गिल शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान की मौजूदगी वाला मध्य क्रम तेजी से आगे बढ़ने की क्षमता रखता है। गेंदबाजी जीटी की कमजोरी बनी हुई है। कगिसो रबाडा के बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज और अरशद खान को नई गेंद की जिम्मेदारी संभालनी होगी, जबकि राशिद खान का खराब फॉर्म चिंता का विषय है। साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को बीच के ओवरों में रन गति को नियंत्रित करने का काम सौंपा जाएगा।
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग होने की उम्मीद है। पिछले दो सत्रों में पहली पारी में औसतन 200 से अधिक का स्कोर रहा है, इसलिए रनों की बरसात होने की संभावना है। स्पिनरों को दूसरे हाफ में कुछ मदद मिल सकती है। मौसम का पूर्वानुमान साफ ​​है, बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
ओस के कारण कोई समस्या नहीं होने के कारण, दोनों कप्तान पहले बल्लेबाजी करके चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे। इस मैदान पर रोशनी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल साबित हुआ है, खासकर जब पारी के अंत में स्पिन की भूमिका आती है।
गुजरात ने एसआरएच के खिलाफ अपने तीन मैचों में दो में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। हालांकि, इस मैदान का इतिहास घरेलू टीम के पक्ष में है। गुजरात टाइटन्स इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल सतह और घरेलू मैदान पर मजबूत रिकॉर्ड के साथ, सनराइजर्स हैदराबाद पसंदीदा के रूप में शुरुआत करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
सनराइजर्स हैदराबाद:
पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, ट्रैविस हेड (इम्पैक्ट प्लेयर)।
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेट कीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड (इम्पैक्ट प्लेयर)।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs GT Playing 11: हैदराबाद की टीम में होने कई बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो