scriptSRH vs RR Highlights: मुक़ाबले में बने 500 से ज्यादा रन, हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया | Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, highlights: sanju samon and dhruv jurel fifty SRH beat RR by 44 runs | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs RR Highlights: मुक़ाबले में बने 500 से ज्यादा रन, हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।

भारतMar 23, 2025 / 07:38 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, highlights: खब्बू बल्लेबाज ईशान किशन के तूफानी शतक के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में 500 से ज्यादा रन बने और चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिली।
हैदराबाद के रजिब गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुक़ाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 242 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए। लेकिन वे अपनी टीम को पार नहीं लगा पाये। जुरेल ने 35 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 70 रन बनाए। वहीं सैमसन ने 37 गेंद पर सात चौके और चार छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
287 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तेजी के रन बनाने के प्रयास में 50 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। यशस्वी जयसवाल (एक), कप्तान रियान पराग (चार) और नीतीश राणा (11) रन बनाकर आउट हुये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ध्रुव जुरेल ने संजू सैमसन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में हर्षल पटेल ने संजू सैमसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में एडम जम्पा ने ध्रुव जुरेल को आउटकर राजस्थानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे ने गेंद की पिटाई जारी रखी। राजस्थान का छठा विकेट आखिरी ओवर में शिमरॉन हेटमायर के रूप में गिरा। शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाते हुए (42) रन बनाये। शुभम दुबे 11 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाकर (34) रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तूफानी अंदाज में (45) रन जोड़े। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने अभिषेक शर्मा को आउटकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (24) रन बनाये।
हैदराबाद का दूसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा। ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (67) रन बनाये। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (30) हाइनरिक क्लासन 14 गेंदों में (34) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (सात) और अभिनव मनोहर (शून्य) को तुषार देशपांडे ने आउट किया।
इशान किशन ने 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs RR Highlights: मुक़ाबले में बने 500 से ज्यादा रन, हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो