scriptENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज खान समेत इन 3 खिलाड़ियों को अचानक टीम से किया गया बाहर | team india squad for england tour 2025 sharfaraz khan mohammad shami and axar patel missed squad here is list | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज खान समेत इन 3 खिलाड़ियों को अचानक टीम से किया गया बाहर

Team India Squad For England Tour 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम से कई ऐसे चेहरे गायब हैं, जिससे फैंस हैरान हैं।

भारतMay 24, 2025 / 03:54 pm

Vivek Kumar Singh

Team India Squad For England Tour 2025

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम (फोटो क्रेडिट-IANS)

England vs India Test 2025 Squad: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान हो गया। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है तो ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि इस टीम से कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, जिससे टीम पर सवाल उठने लगे हैं। सरफराज खान, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

संबंधित खबरें

शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल का 20 जून से इंग्‍लैंड में शुरू हो रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का नया टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया है। वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीजन खासकर ऑस्‍ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब फार्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्‍यास ले लिया था। गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्‍ट में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है। आगामी सीरीज गिल का पहला पूरा दौरा होगी। उन्‍होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था।
इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत करेगा। उनको पहला टेस्‍ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा टेस्‍ट एजबस्‍टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और फाइनल टेस्‍ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलना है। भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट – 20 से 24 जून (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट – 2 से 6 जुलाई (एजबेस्टन)
तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)
पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त (ओवल)

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज खान समेत इन 3 खिलाड़ियों को अचानक टीम से किया गया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो