scriptVijay Hazare Trophy 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन कर दिया कमाल, 134 रन की पारी में लगाए 22 छक्के-चौके | vijay hazare trophy 2024-25 ishan kishan smashed sundred with 6 sixes 16 fours for jharkhand against manipur | Patrika News
क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन कर दिया कमाल, 134 रन की पारी में लगाए 22 छक्के-चौके

Vijay Hazare Trophy 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ईशान किशन ने अपने फॉर्म की झलक दिखाते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में 16 चौके-6 छक्कों के साथ शतकीय पारी खेली है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 05:58 pm

Vivek Kumar Singh

Ishan Kishan
Vijay Hazare Trophy 2024-25, Ishan Kishan 100: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में ईशान किशन ने सोमवार को मणिपुर के खिलाफ 78 गेंदों में नाबाद 134 रनों की पारी खेल सनसनी मचा दी है। आपको बता दें वनडे वर्ल्डकप 2023 के बाद से ईशान टीम से बाहर हैं और वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है और जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। उससे पहले ईशान कि ये पारी चयकर्तानओं का ध्यान जरूर खिचेगी। ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए। ईशान कि इस पारी की बदौलत झारखंड ने 29वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जयपुर के डॉक्टर सोनी स्टेडियम में मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 253 रन बनाए। मणिपुर के लिए सिर्फ जॉनसन सिंह अर्धशतकीय पारी खेल पाए, जबकि 4 बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। झारखंड ने 254 रन के लक्ष्य को 28.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ईशान की शतकीय पारी की वजह से 254 रन का लक्ष्य बौना साबित हुआ और झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।

टीम इंडिया के खुल सकते हैं दरवाजे

ईशान की इस पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में एक बार फिर से सोचने का मौका दिया है। झारखंड की कप्तानी कर रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बचे हुए मैचों में अगर इसी तरह की फॉर्म जारी रखते हैं तो टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए खुल सकते हैं। झारखंड अपना अगला मुकाबला 26 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ खेलेगी। जबकि मणिपुर की टीम इसी मैदान पर 26 दिसंबर को ही गोवा का सामना करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy 2024-25: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ईशान किशन कर दिया कमाल, 134 रन की पारी में लगाए 22 छक्के-चौके

ट्रेंडिंग वीडियो