scriptविराट कोहली और कोंस्‍टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा अंपायर को | Virat Kohli sledges Sam Konstas in ind vs aus 4th test day 1 Melbourne | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली और कोंस्‍टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा अंपायर को

Virat Kohli sledges Sam Konstas: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में युवा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास और भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला बिगड़ते देख उस्‍मान ख्‍वाजा और अंपायर ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 07:11 pm

lokesh verma

Virat Kohli sledges Sam Konstas
play icon image
Virat Kohli sledges Sam Konstas: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे यानी आज 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन मेलबर्न में माहौल तब काफी तनावपूर्ण नजर आया, जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर ही तीखी नोकझोंक हो गई। 19 वर्षीय युवा डेब्‍यूटेंट को विराट कोहली ने कंधा मारा, जिसके बाद अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। ओवरों के बीच में कोंस्टास को कंधा मारने के बाद कोहली कोंस्टास को स्लेज करते भी नजर आए।

विराट कोहली ने सैम कोंस्टास को स्लेज किया

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ये घटना पहले दिन के पहले सेशन में 10वें ओवर के अंत और 11वें ओवर की शुरुआत के बीच हुई। जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास पास से गुजर रहे थे तो कोहली ने उन्‍हें कंधा मारा, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और कोहली कोंस्‍टास को स्‍लेज करते भी देखे गए। इसके बाद उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने हस्तक्षेप कर दोनों शांत कराया। माना जा रहा है कि इस हरकत के लिए विराट कोहली पर जुर्माना भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्‍ट्रेलिया का स्कोर 112/1, जडेजा ने दिया पहला झटका

कोंस्‍टास ने बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में रचा इतिहास

सैम कोंस्टास ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पैट कमिंस के बाद सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शानदार अर्धशतक जड़की की है। उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। सबसे दिलचस्प बात ये थी कि ये युवा बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और सिराज के खिलाफ आक्रामक और निडर अंदाज में खेला।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली और कोंस्‍टास के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में तीखी तकरार, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा अंपायर को

ट्रेंडिंग वीडियो