scriptBCCI कब से मौसम वैज्ञानिक बन गया? IPL फाइनल अहमदाबाद शिफ्ट होने पर भड़के पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री | ‘When did BCCI turn weathermen?’ West Bengal sports minister fumes as IPL final shifts to Ahmedabad | Patrika News
क्रिकेट

BCCI कब से मौसम वैज्ञानिक बन गया? IPL फाइनल अहमदाबाद शिफ्ट होने पर भड़के पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री

खेल मंत्री अरूप विश्वास ने गुरुवार को बीजेपी पर “सस्ती राजनीति” करने का आरोप लगाया और कहा कि बीसीसीआई ने एक बार फिर बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल फाइनल देखने के अवसर से वंचित किया है।

भारतMay 23, 2025 / 11:10 am

Siddharth Rai

IPL फ़ाइनल अहमदबाद शिफ्ट होने पर TMC नाराज़ है । (photo – ANI)

Eden Gardens IPL final controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेऑफ और फाइनल मैचों में बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने फ़ाइनल और क्वालिफायर 2 कोलकाता के ईडन गार्डन्स से शिफ्ट कर के अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। बोर्ड के इस फैसला से तृणमूल कांग्रेस (TMC) खुश नहीं है और उन्होंने बीसीसीआई पर नाराजगी जताई है।

संबंधित खबरें

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास ने गुरुवार को बीजेपी पर “सस्ती राजनीति” करने का आरोप लगाया और कहा कि बीसीसीआई ने एक बार फिर बंगाल के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल फाइनल देखने के अवसर से वंचित किया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास ने कहा कि कानून-व्यवस्था या मौसम की परिस्थितियों का हवाला देकर स्थानांतरण को सही ठहराना केवल बहाना है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने कहा, यहां निर्धारित नौ मैचों में से सात खेले जा चुके हैं और एक भी घटना नहीं हुई है। प्रत्येक मैच में 60,000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति रही है।” उन्होंने कहा कि न आयोजकों और न ही आम लोगों ने कानून-व्यवस्था को लेकर कोई चिंता जताई। बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक पत्र में कानून-व्यवस्था का कारण नहीं बताया, जिससे प्रतीत होता है कि कोई और मंशा हो सकती है।
खेल मंत्री अरूप विश्वास ने कहा, “बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मैच कानून-व्यवस्था की समस्या के कारण स्थानांतरित किए गए। वहीं बीसीसीआई कह रहा है कि यह फैसला मौसम को ध्यान में रखकर लिया गया है। तो सच कौन बोल रहा है बीजेपी या बीसीसीआई?” उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) को इस फैसले के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए थी।
विश्वास ने कहा, ‘आईपीएल के नियम के अनुसार, पिछले वर्ष के चैंपियन की घरेलू टीम के मैदान पर फाइनल होना चाहिए। लेकिन अब एक अनलिखित नियम बन गया है कि फाइनल अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। पिछले चार वर्षों में तीन बार फाइनल अहमदाबाद में हुआ है।’
विश्वास ने मौसम के आधार पर स्थान परिवर्तन के तर्क को भी खारिज करते हुए कहा कि 1 जून से 4 जून के बीच के लिए मौसम का पूर्वानुमान 26 मई के बाद ही जारी होगा। विश्वास ने कहा, ‘जब मौसम का पूर्वानुमान जारी ही नहीं हुआ है, तो बीसीसीआई मौसम विशेषज्ञ कब से बन गया?’

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI कब से मौसम वैज्ञानिक बन गया? IPL फाइनल अहमदाबाद शिफ्ट होने पर भड़के पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो