रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन : रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे और स्वप्निल सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट सब्सटीट्यूशन: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी और सिमरजीत सिंह।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर और कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी और सुयश शर्मा। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा। टॉस जीतने के बाद जितेश शर्मा ने कहा, मैं पहली बार आरसीबी की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने पिछले साल एसआरएच के खिलाफ पीबीकेएस की कप्तानी की थी। हम पहले गेंदबाजी करने की सोच रहे हैं। हम नमी की वजह से पिच का पहले गेंदबाजी करते हुए फायदा लेना चाहते हैं। हम लीग में पहले स्थान पर रहना चाहते हैं। मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का ख्याल रखा है। हमारे पास अच्छा माहौल है। हम हर मैच जीतना चाहते हैं और कप जीतना चाहते हैं। रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं।