बांग्लादेश की ओर से आए तीन अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 74 रन, सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन ने 60 रन और महमूदुल्लाह ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन तीनों के अर्धशतकों के दम पर मेहमान बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड सबसे ज्याद 3 विकेट चटकाए।
विंडीज को मिली खराब शुरुआत
बांग्लादेश के 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती तीन बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 9, एविन लुईस 16 और केसी कार्टी महज 21 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज का स्कोर 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 94 रन था। होप और रदरफोर्ड के बीच हुई 99 रन की अहम साझेदारी
तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान शाई होप का साथ देने शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर उतरे। इन दोनों गेंदबाजों के धागे खोलते हुए 99 रनों की साझेदारी की। होप ने 3 चौकों और 4 छक्कों के साथ 86 रनों की पारी खेली और जब वह आउट हुए तो टीम का स्कोर 194 रन था। वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने गेंदबाजों की कुटाई करना जारी रखा वह 113 के निजी स्कोर पर टीम को 288 रन पर पहुंचाकर आउट हो गए। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स और रोस्टन चेस ने 14 रन शेष रहते टीम को जीत दिलाई। अब सीरीज का दूसरा वनडे 10 दिसंबर को खेला जाएगा।