वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। ये तीनों मैच कोटांबी स्टेडियम में खेले गए हैं। दोनों टीमें अब तक 5 मैच खेल चुकी हैं और डिफेंडिंग चैंपियन को 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। कोटांबी में दिल्ली के पास RCB के खिलाफ अपने दबदबे को बरकरार रखने का शानदार मौका है। कोटांबी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, यही वजह है कि यहां आसानी से अब तक रन चेज होते रहे हैं। इस वेन्यू पर दोनों टीमें एक एक मैच खेल चुकी हैं और दोनों को ही जीत मिली है। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत उसी टीम को मिलेगी, जिसकी बल्लेबाजी में ज्यादा दम होगा।
WPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, नल्लापुरेड्डी चरणी, तानिया भाटिया, जेस जोनासेन और मारिजैन कैप।
WPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह, जाग्रवी पवार, हीदर ग्राहम, सब्बिनेनी मेघना, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, नुजहत परवीन और चार्ली डीन।