scriptChampions trophy के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दी अहम जिम्मेदारी | Younis Khan appointed as the mentor of Afghanistan Cricket team for Champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions trophy के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दी अहम जिम्मेदारी

Champions trophy 2025: अफगानिस्तन क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि यूनिस खान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के मेंटर रहेंगे।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 04:43 pm

satyabrat tripathi

Champions trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में जुड़ेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यूनिस खान इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तन क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि यूनिस 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम के मेंटर रहेंगे। वह टूर्नामेंट से पहले तैयारी कैंप में टीम से जुड़ेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के अंत तक टीम के साथ रहेंगे। यूनिस खान ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 313 रहा। वहीं, 246 वनडे मैचों में उन्होंने 7,249 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 31.24 था। उन्होंने 7 शतक और 48 अर्द्धशतक लगाए।
यह भी पढ़ें

इस युवा गेंदबाज ने ली साल की पहली हैट्रिक, अपनी फिरकी से मचाई सनसनी

यूनिस ने पाकिस्तान को 2009 में इंग्लैंड में आयोजित पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जिताया था। यूनिस खान ने पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया, लेकिन 2021 में छह महीने बाद इस्तीफा दे दिया। उन्होंने PSL में पेशावर जाल्मी और अबू धाबी T10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई है।

पहली बार खेलेगा अफगानिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और दुबई में होगी। यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान इस 8 टीमों वाले टूर्नामेंट में खेलेगा। अफगानिस्तान ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ है, जबकि ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं।

यूनिस की नियुक्ति रणनीति का हिस्सा

यूनिस खान को अफगानिस्तान टीम का मेंटर बनाना उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वे आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलने वाले देशों के विशेषज्ञों को अपने साथ जोड़ते हैं। पिछले ICC टूर्नामेंटों में यह नीति अफगानिस्तान के लिए फायदेमंद रही है। 2023 में भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप के लिए मेंटर बनाया गया था। उस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर 4 मैच जीते।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी बार भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने, यहां देखें शेड्यूल

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2024 T20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया था। उनकी मदद से टीम ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में यूनिस खान की भूमिका अफगानिस्तान के लिए कितनी सफल रहती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions trophy के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दी अहम जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो