19 फरवरी से शुरू होने वाली आइसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में गिल भारतीय टीम के उपकप्तान नहीं होंगे। गिल भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई 2024 में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में उपकप्तान थे। रिपोर्ट के तहत, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपनी चाहिए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में कप्तानी की और एक में जीत दिलाई।
बुमराह का पलड़ा इसलिए भारी
हालांकि उपकप्तान की होड़ में हार्दिक पांड्या भी हैं, जो २०२३ वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा के डिप्टी रहे थे। लेकिन अब बीसीसीआइ और चयनकर्ताओं की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को अब ना सिर्फ वनडे टीम का उपकप्तान बल्कि भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का उपकप्तान बनना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।
इंग्लैंड सीरीज से रहेंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में ऐेंठन की वजह से बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के पास मैदान पर वापसी करने के लिए अभी एक महीना है। इस दौरान वह चोट से उबर जाएंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा।
वनडे के लिए जायसवाल ने ठोका दावा
शुभमन गिल के लिए वनडे में सबसे बड़ी चुनौती यशस्वी जायसवाल बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी ने पांच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 391 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता है और वह लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। यशस्वी को वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है। उन्हें टी-20 में भारत की ओर से खेलने का मौका मिल चुका है। इसमें उन्होंने 23 टी-20 में एक शतक और पांच अर्धशतक से 723 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह मिल सकती है।