scriptYuzvendra Chahal-RJ Mahvash: क्रिकेटर चहल के साथ क्या है यूट्यूबर महवाश का रिश्ता, खुद स्टोरी शेयर कर बता दी सच्चाई | yuzvendra chahal divorce rumours rj mahavash slams trollers for shareing post of dating indian cricketer | Patrika News
क्रिकेट

Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: क्रिकेटर चहल के साथ क्या है यूट्यूबर महवाश का रिश्ता, खुद स्टोरी शेयर कर बता दी सच्चाई

Yuzvendra Chahal Divorce Rumours: RJ महवाश ने युजवेंद्र चहल के साथ रिश्तें पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि किसी भी पीआर टीम को अपनी इमेज बर्बाद नहीं करने दूंगी।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 03:04 pm

Vivek Kumar Singh

Chahal Mahvash Relationship Reality
Yuzvendra Chahal Divorce Rumours: क्रिकेट जगत में जब से युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ी है, तब से सोशल मीडिया पर लेग स्पिनर को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। हाल में उनका नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा गया। इस पर महवाश ने जवाब दिया और चहल के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बताई। बता दें कि कुछ दिन पहले युजवेंद्र चहल और धनाश्री ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। चहल ने धनाश्री के साथ जो भी फोजोज थीं, उसे भी डिलीट कर दिया था। जिसके बाद ऐसा दोनों के बीच के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ ली।’

चहल ने शेयर की थी स्टोरी

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर का भी रिएक्शन आया। चहल ने अपने तलाक की खबरों पर तो कोई सीधा जवाब नहीं दिया। युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मैं अपने सभी फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं। मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं।”

चलह के साथ रिश्तें पर बोली महवाश

दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर की एक फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, जिसमें वह एक यूट्यूबर आरजे महवाश के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद तो नए अफवाहों को जन्म लेने में वक्त नहीं लगा। हालांकि महवाश ने जल्द ही इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और दोनों के बीच के रिश्ते की सच्चाई बताई। दोनों के बीच की डेटिंग की अफवाहों पर महवाश ने बताया कि युजवेंद्र चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।
आरजे महवाश ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, “अगर महिला-पुरुष को साथ देखा जाता है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, बल्कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त भी हो सकते हैं।” उन्होंने कहा कि लोगों को दूसरों की निजी जिंदगी और रिश्तों के बारे में झूठी अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए। महवाश ने आगे लिखा, “मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैं 2-3 दिनों से धैर्य रखी हुई थी, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को मेरी छवि बर्बाद नहीं करने दूंगी या फिर वे मेरा नाम घसीटने की कोशिश भी न करें। लोगों को कठिन समय के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Yuzvendra Chahal-RJ Mahvash: क्रिकेटर चहल के साथ क्या है यूट्यूबर महवाश का रिश्ता, खुद स्टोरी शेयर कर बता दी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो