scriptKho Kho World Cup 2025: भारत ने ब्राजील को 64-34 से हराया, नॉकआउट के लिए पक्की की दावेदारी | Patrika News
अन्य खेल

Kho Kho World Cup 2025: भारत ने ब्राजील को 64-34 से हराया, नॉकआउट के लिए पक्की की दावेदारी

ब्राजील ने तीसरे टर्न में भारत पर दबाव बनाया, इस दौरान मौरो पिंटो, जोएल रोड्रिग्स और विशेष रूप से मैथियस कोस्टा ने छह टचपॉइंट बनाए। टीम ने कड़ी मेहनत की और अंततः वापसी की, भारत के 38 अंकों के जवाब में प्रभावशाली 34 अंक बनाए, जिससे मैच के अंतिम सात मिनट बेहद रोमांचक हो गए।

नई दिल्लीJan 15, 2025 / 12:53 pm

Siddharth Rai

India vs Brazil, Kho Kho World Cup 2025: भारतीय पुरुष टीम ने खो खो विश्वकप में मंगलवार रात खेले गये मुकाबले में रणनीतिक कौशल का रोमांचक प्रदर्शन करते हुए ब्राजील पर 64-34 से जीत दर्ज की। ​​ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ब्राजील ने भारत के खिलाफ आक्रामक शुरुआत करते हुए 16 अंक हासिल किए, लेकिन भारतीय ने शानदार वापसी करते हुए ड्रीम रन के दौरान दो अंक अर्जित किए।
दूसरे टर्न में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और आखिर में टीम को प्रभावशाली 36 अंक दिलाए। लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही हैं, तभी ब्राजील ने तीसरे टर्न में वापसी की। ब्राजील ने तीसरे टर्न में भारत पर दबाव बनाया, इस दौरान मौरो पिंटो, जोएल रोड्रिग्स और विशेष रूप से मैथियस कोस्टा ने छह टचपॉइंट बनाए। टीम ने कड़ी मेहनत की और अंततः वापसी की, भारत के 38 अंकों के जवाब में प्रभावशाली 34 अंक बनाए, जिससे मैच के अंतिम सात मिनट बेहद रोमांचक हो गए।
आदित्य गणपुले और कप्तान प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारतीय टीम ने चौथे टर्न में बहुत अच्छी वापसी की। रोकेसन सिंह ने स्काई डाइव्स के जरिए चार अंक भी बनाए और मेहुल को दो टचपॉइंट मिले, जिससे मेजबान टीम ने खो-खो विश्व कप 2025 के दूसरे दिन शानदार जीत हासिल की।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के पाबरी सबर को मैच का सर्वश्रेष्ठ अटैकर तथा प्रतीक वाइकर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं ब्राजील के मैथियस कोस्टा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला

Hindi News / Sports / Other Sports / Kho Kho World Cup 2025: भारत ने ब्राजील को 64-34 से हराया, नॉकआउट के लिए पक्की की दावेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो