scriptप्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’.. | love marriage mama bhanji love story family accepted their relation and got married | Patrika News
डबरा

प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..

love marriage: दो साल से रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती के बीच चल रहा था लव अफेयर, बिना बताए घर से भाग गए थे दोनों..।

डबराApr 04, 2025 / 08:01 pm

Shailendra Sharma

dabra
love marriage: मध्यप्रदेश के डबरा में मामा-भांजी के प्यार के आगे परिवार को झुकना ही पड़ा। रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती बीते दिनों बिना बताए अपने घर से भाग गए थे और अब जब प्रयागराज से लौटकर आए तो थाने पहुंचकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिए। इसके बाद दोनों के परिवार थाने पहुंचे, समझाईश के बाद दोनों के परिवारों ने उनके प्यार को स्वीकार किया और मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी।

मामा-भांजी की लव स्टोरी

भितरवार थाना इलाके की रहने वाली एक युवती का शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले अवनीश कुशवाह नाम के युवक से करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती गांव के रिश्ते से अवनीश की भांजी लगती थी। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वो बीते दिनों 30 मार्च को घरवालों को बिना बताए एक दूसरे के साथ भाग गए। इधर युवती के घर से भागने उसके परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों की तलाश में जुट गए।

यह भी पढ़ें

जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…



प्रयागराज से लौटकर आए वापिस

गुरुवार को युवती और प्रेमी अवनीश लौटकर सीधे भितरवार थाने पहुंचे। यहां दोनों ने बताया कि वो भागकर प्रयागराज चले गए थे। उन्होंने अपने बालिग होने के सबूत पेश किए और एक दूसरे के साथ शादी करने की बात कही। परिजन को जैसे ही युवती के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो भी थाने पहुंचे जहां अवनीश व युवती ने अपने अपने परिवार को समझाया और आखिरकार दोनों के परिवारवाले उनकी शादी के लिए मान गए और हनुमान मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी कराई।

Hindi News / Dabra / प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..

ट्रेंडिंग वीडियो