scriptस्टूल पर अच्छे खासे बैठे एएसआई अचानक गिरे और तोड़ दिया दम… | ASI Ramesh Tiwari suddenly fell and died in Damoh | Patrika News
दमोह

स्टूल पर अच्छे खासे बैठे एएसआई अचानक गिरे और तोड़ दिया दम…

Damoh ASI- एमपी के दमोह में दुखद घटना घटी। यहां की यातायात पुलिस के एक एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई।

दमोहJul 02, 2025 / 05:47 pm

deepak deewan

ASI Ramesh Tiwari suddenly fell and died in Damoh

ASI Ramesh Tiwari suddenly fell and died in Damoh- image social media

Damoh ASI- एमपी के दमोह में दुखद घटना घटी। यहां की यातायात पुलिस के एक एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई। वे स्टूल पर बैठे थे और बिल्कुल स्वस्थ थे। अचानक नीचे गिरे और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। यातायात थाने में पदस्थ एएसआई रमेश तिवारी के साथ यह घटना हुई। 58 साल के एएसआइ तिवारी जबलपुर नाका पर रहते थे। अचानक उनकी मौत हो गई जिससे हर कोई गमगीन हो उठा। बाद में मालूम चला कि हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई। पुलिस लाइन में उन्हें ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एएसआई रमेश तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जीवन कितना क्षणभंगुर है, इसकी एक और मिसाल तब मिली जब दमोह के एएसआइ रमेश तिवारी की अचानक मौत हो गई। वे पूरी तरह स्वस्थ थे और पुरानी चोट की ड्रेसिंग करवाने एक क्लिनिक में गए थे। इसके लिए वहां स्टूल पर बैठे थे कि अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़ें

पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

एएसआइ रमेश तिवारी अस्पताल चौराहा पर ड्यूटी कर रहे थे। वे अपने पैर में हुए जख्म पर पट्टी बंधवाने पास के एक क्लिनिक में पहुंचे। वहां स्टूल पर बैठे एएसआइ रमेश तिवारी अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. यशपाल, वार्डबाय रोहित सहित टीम ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की। सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, डॉ. उमेश तंतुवाय और डॉ. चक्रेश चौधरी ने भी पहुंचकर उन्हें आइसीयू में भर्ती कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं।

मौत की वजह हार्ट अटैक

एएसआई रमेश तिवारी की असामयिक मौत से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त हो गया। एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया, कोतवाली टीआइ मनीष कुमार, यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को सहित अनेक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई।
एएसआई रमेश तिवारी के ड्यूटी के दौरान अचानक हुए निधन के बाद पुलिस लाइन में उन्हें ससम्मान अंतिम विदाई दी गई।
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एएसआई रमेश तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्लाटून कमांडर पदम सिंह के नेतृत्व में उन्हें शोक सलामी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया, डीएसपी सौरभ त्रिपाठी, भावना दांगी, टीआई मनीष कुमार, टीआई रचना मिश्रा देहात थाना, यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, सूबेदार अभिनव साहू, चौकी प्रभारी आनंद कुमार जबलपुर नाका आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Damoh / स्टूल पर अच्छे खासे बैठे एएसआई अचानक गिरे और तोड़ दिया दम…

ट्रेंडिंग वीडियो