scriptहिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, चौकी प्रभारी को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल | Encounter between police and miscreants in Damoh mp news | Patrika News
दमोह

हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, चौकी प्रभारी को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल

MP News : कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें चौकी प्रभारी को गोली लगी है। बदमाश ने फायरिंग की है। हालांकि, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल हुआ है।

दमोहMar 20, 2025 / 12:02 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के दमोह में एक कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान चौकी प्रभारी को गोली लग गई है। बदमाश ने फायरिंग की है, जिससे चौकी प्रभारी घायल हुए हैं। हालांकि, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कुख्यात अपराधी कासिम कुरैशी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान मुठभेड़ हो गई। कुख्यात बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसी में से एक गोली जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार के हाथ में जा लगी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश कासिम कुरैशी को घायल किया है। उसे भी पैर में गोली लगी है।
यह भी पढ़ें- आदमखोर सियार का आतंक, दो मासूम भाई-बहन पर किया जानलेवा हमला, दादा और पिता भी बचाने में घायल

जिला अस्पताल में दोनों भर्ती

MP News
पुलिस ने बदमाश को पकड़कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए हैं। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। घायल चौकी प्रभारी का हालचाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

Hindi News / Damoh / हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़, चौकी प्रभारी को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो