फर्जी डॉक्टर अस्पताल में नौकरी करता रहा, सर्जरी के नाम पर लोगों की जिंदगी से खेलता रहा। लेकिन जिले में लोगों की सेहत की निगरानी करने और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं लगी। अब सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन का कहना है, मामला जांच में है। अभी कुछ बता नहीं सकते।
कानूनगो ने बताया, मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। इसमें मामले में जांच के आदेश दिए जाने की बात कही है। लिखा है-मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर ने हृदय रोग के इलाज के नाम पर मरीजों की सर्जरी की। ऑपरेशन के दौरान 7 की मौत होने का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में कवर होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।
जांच चल रही है
अभी मामला जांच में है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। -सुधीर कोचर, कलेक्टर, दमोह टीम दमोह जाएगी
मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। टीम दमोह जाएगी। –प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
उमंग सिंघार ने किया सरकार पर हमला
इधऱ, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं और सरकार मूक दर्शक बन गई है। सिंगार ने कहा कि दमोह के मिशन अस्पताल में संदिग्ध रूप से ऑपरेशन के बाद सात मरीजों की मौत हो गई है। सिंघार ने सरकार पर फर्जी डिग्री बांटने के भी आरोप लगाते हुए एक्स पर कई आरोप लगाए।